Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मिचेल मार्श करेंगे ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम की कप्तानी, मैक्सवेल और स्टार्क की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 के लिए मार्श को बनाया कप्तान

हमें फॉलो करें Mitchell Marsh
, बुधवार, 24 जनवरी 2024 (19:28 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए ऑलराउंडर मिशेल मार्श को कप्तान बनाया है और डेविड वार्नर को वापस टीम में बुलाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ टी-20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे। इन खिलाड़ियों को आगामी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर आराम दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड में टी-20 और उसी दौरे पर दो टेस्ट मैचों में खेलने सकते है। चयनकर्ता टी-20 विश्वकप से पहले उनके आईपीएल खेलने को लेकर सतर्क हैं। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड को भी 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

चयनकर्ताओं ने जोश हेजलवुड को एकदिवसीय से आराम के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल किया गया है। हेजलवुड आईपीएल में नहीं खेल रहे है।उल्लेखनीय है कि टी-20 श्रृंखल नौ फरवरी से खेली जाएगी।(एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम:- मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, नाथन एलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर,मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होती है: कमिंस ने मैक्सवेल पर कहा