Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'शराब संबंधी घटना' के बाद Glenn Maxwell को अस्पताल में भर्ती कराया गया

मैक्सवेल के देर रात पार्टी करने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की जांच कर रहा है Cricket Australia

हमें फॉलो करें Glenn Maxwell

WD Sports Desk

, सोमवार, 22 जनवरी 2024 (17:07 IST)
Maxwell hospitalised following alcohol-related incident : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्टार ऑलराउंडर Glenn Maxwell से जुड़ी घटना की जांच शुरू कर दी है जिन्हें पिछले हफ्ते Adelaide में देर रात पार्टी करने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था।
 
‘Daily Telegraph’ के अनुसार मैक्सवेल शराब पी रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज Brett Lee की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ (Six and Out) का कंसर्ट देख रहे थे जब उनकी तबीयत बिगड़ गई।
 
Cricket Australia ने कहा है कि उसे मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है। इस ऑलराउंडर ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में विश्व कप (ODI World Cup) में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

‘ESPNcricinfo’ के अनुसार CA ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सप्ताहांत एडीलेड में ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ी घटना की जानकारी है और आगे की सूचना मांगी जा रही है।’’
 
पिछले हफ्ते फाइनल में जगह बनाने में असफल होने के बाद बिग बैश लीग टीम मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी छोड़ने वाले मैक्सवेल को दो से छह फरवरी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
 
CA ने कहा, ‘‘यह उन्हें एकदिवसीय टीम में जगह नहीं देने से संबंधित नहीं है। यह निर्णय BBL के बाद और उनकी व्यक्तिगत प्रबंधन योजना के आधार पर लिया गया था। मैक्सवेल के टी20 श्रृंखला के लिए वापसी की उम्मीद है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।’’
 
मैक्सवेल को कुछ देर रुकने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए वनडे टीम की घोषणा की, मैक्सवेल को दिया गया आराम