Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kevin Pietersen ने खोले 2012 में भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के राज

पीटरसन ने खोला 2012 के भारत दौरे पर स्पिनरों के खिलाफ अपनी कामयाबी का राज, मुंबई में दूसरे टेस्ट में 233 गेंदों पर उनकी 186 रनों की पारी इंग्लैंड की 27 वर्षों में भारत में पहली सीरीज जीत में महत्वपूर्

हमें फॉलो करें Kevin Pietersen ने खोले 2012 में भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के राज

WD Sports Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (15:54 IST)
Kevin Pietersen on 2012 Ind vs Eng Test Series Win :  इंग्लैंड के पूर्व चैम्पियन बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा है कि भारत दौरे पर बल्लेबाजों को अपना डिफेंस काफी मजबूत रखना होगा और उन्होंने 2012 - 13 के भारत दौरे पर नेट्स पर घंटो अपनी डिफेंस तकनीक पर मेहनत करके ही कामयाबी पाई थी ।
 
पीटरसन ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 233 गेंदों में 186 रन बनाए थे जो भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक है । उस पारी ने पहला टेस्ट हार चुके इंग्लैंड के पक्ष में पासा पलट दिया था और 27 साल में इंग्लैंड ने भारत में पहली सीरीज जीती ।
 
भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला से पहले पीटरसन ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा ,‘‘ मैं , Joe Root, Jonny Bairstow हर समय नेट्स पर अपने डिफेंस पर काम करते थे । हम फ्रंटफुट पर नहीं खेलने का अभ्यास करते थे । हमारी कोशिश कर गेंद को आफ साइड पर खेलने की होती थी ।’’
webdunia
 उन्होंने कहा ,‘‘ रक्षात्मक खेलने में कुछ गलत नहीं है । डिफेंस मजबूत होने से ही आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं । स्ट्रेट खेलना और फ्रंटफुट आगे नहीं लाना, गेंद का इंतजार करना यह सब बहुत जरूरी है । ’’

Pieterson ने भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की ‘दूसरा’ (Doosra) को बखूबी खेला था । उन्होने कहा ,‘‘ मैने अश्विन की दूसरा पकड़ ली थी । वह अपने रनअप की शुरूआत से पहले ही गेंद से एक्शन बना लेता है । वह एक off spinner की तरह गेंद हाथ में लेकर नहीं दौड़ता और बाद में इसे बदलकर ‘दूसरा’ फेंकता है । मुझे 100 फीसदी यकीन रहता था कि वह दूसरा कब डालेगा । मैने उसकी इस गेंद पर कई बार शॉट खेले हैं ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने Jadeja को भी काफी खेला है । वह Murli या Shane Warner नहीं है । वह बाएं हाथ का स्पिनर है और एक तरीके से गेंद डालता है । अगर आपकी तकनीक मजबूत है तो उसे खेलने में दिक्कत नहीं आएगी ।’’ 
 
 
टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही खेलेगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी। इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज में मेजबान भारत को हराने वाली आखिरी टीम थी और केविन पीटरसन मुख्य आर्किटेक्ट थे, केविन की सलाह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जीत की कोशिश करने में मदद मिलेगी। 
 
 
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मैचों के लिए भारतीय स्क्वाड :
Squad for first 2 Tests vs England: Rohit Sharma (c), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), KS Bharat (wk), Dhruv Jurel (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohd.
 
 
 
England squad:
Ben Stokes (captain), Rehan Ahmed, James Anderson, Gus Atkinson, Jonny Bairstow (wicketkeeper), Shoaib Bashir, Harry Brook, Zak Crawley, Ben Duckett, Ben Foakes, Tom Hartley, Jack Leach, Ollie Pope, Ollie Robinson, Joe Root, Mark Wood

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला हॉकी के भविष्य के बारे में पूछने पर कोच ने कहा 'मुझे नहीं पता'