वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने पेशे‌वर क्रिकेट से संन्यास लिया

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (00:13 IST)
जमैका। वेस्टइंडीज West Indies के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स Marlon Samuels ने बुधवार को पेशे‌वर क्रिकेट से संन्यास Retirement की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की दो टी-20 विश्वकप खिताबी जीत में फाइनल मुकाबले में टॉप स्कोरर रहे सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
 
सैमुअल्स ने अपने संन्यास के बारे में वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) को इस वर्ष जून में सूचित कर दिया था। सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने इस बात की पुष्टि की है।
 
39 वर्षीय वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 2012 के टी-20 फाइनल मुकाबले में 56 गेंदों पर 78 रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में उन्होंने 15 रन देकर 1 विकेट भी लिया था।
 
कोलकाता में वर्ष 2016 में हुए टी-20 फाइनल में उन्होंने 66 गेंदों पर 85 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने में निर्णायक भूमिका निभाई। इस मैच में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच पुरस्कार' से नवाजा गया जिसके साथ ही टी-20 फाइनल में यह सम्मान दो बार पाने वाले वह इकलौते खिलाड़ी बन गए।
 
टी-20 क्रिकेट में सैमुअल्स ने 67 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से 1611 रन बनाए हैं, इसके अलावा उनके नाम 22 विकेट दर्ज है। सैमुअल्स ने 71 टेस्ट मैच में 3917 रन बनाए, जिसमें एक दोहरे शतक सहित सात शतक शामिल हैं। उन्होंने 41 विकेट भी इटके हैं।
 
सैमुअल्स ने 207 एकदिवसीय मैचों में 5606 रन बनाए जिसमें 10 शतक के अलावा 30 अर्धशतक शामिल हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम 89 विकेट है। उन्होंने दुनियाभर के कई टी-20 फ्रेंचाइजी में भी हिस्सा लिया है। इसमें पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स और पेशावर जाल्मी शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

अगला लेख
More