Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी बनाएंगे 10 साल का प्लान, दिए CSK टीम में बड़े बदलाव के संकेत

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी बनाएंगे 10 साल का प्लान, दिए CSK टीम में बड़े बदलाव के संकेत
, सोमवार, 2 नवंबर 2020 (08:30 IST)
अबु धाबी। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  फिलहाल आईपीएल (IPL) से रिटायर नहीं हो रहे हैं। 3 बार सीएसके को चैम्पियन बनाने वाले धोनी को मलाल है कि आईपीएल इतिहास उनकी टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने अगले सीजन के लिए टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। साथ ही वे 10 साल का प्लान भी बनाएंगे।
 
चेन्नई ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर आईपीएल के अपने 11 सत्र में सबसे बुरे अभियान को जीत के साथ खत्म किया। टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की लगातार 3 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारी रही। चेन्नई ने शुरुआत के 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता जबकि आखिरी के सभी पांचों मैचों में फतह हासिल की।
धोनी के अनुसार हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी। आईपीएल की शुरूआत (2008) में हमने ऐसी टीम बनाई थी जिसने 10 वर्षों तक अच्छा खेल दिखाया। अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है। 
 
चेन्नई के 39 साल के इस कप्तान ने कहा, प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि हम मजबूती से वापसी करेंगे। हम इसी के लिए जाने जाते है। धोनी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी, जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
webdunia
चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को वर्तमान सत्र में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिए उतरा तो भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर नहीं।’
 
धोनी ने कहा, ‘शायद मेरे जर्सी देने से ऐसा संदेश गया कि मैं संन्यास ले रहा हूं।’ टूर्नामेंट में 8 मैचों में हार का सामना करने वाले धोनी ने कहा, ‘यह हमारे लिये मुश्किल अभियान रहा। हमने कई गल्तियां की। आखिरी के चार मैच ये दिखाते है कि हम कैसा प्रदर्शन करना चाहते है।’
उन्होंने कहा, लगभग 7-8 मैचों तक पिछड़ने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की उससे खिलाड़ियों पर गर्व है। यह काफी मुश्किल है।’ उन्होंने कहा, ‘काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करता है या नहीं। हमारे लिए यह काफी मुश्किल सत्र रहा।’ धोनी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले 23 साल के रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ की। 
 
उन्होंने कहा, ‘रुतुराज ने नेट सत्र में अच्छा किया था लेकिन शुरुआती मैचों में हम उसके प्रदर्शन को नहीं देख सके। वह कोविड-19 की चपेट में आ गए और लगभग 20 दिनों तक बीमार रहे।’ उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से हमे फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन से पारी का आगाज कराना पड़ा। यह प्रयोग सफल नहीं हुआ लेकिन ऐसे समय में आप अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीद करते है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2020 : KKR के पास आक्रामक खेल दिखाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था : मोर्गन