Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लियोन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला को एशेज के बराबर आंका

हमें फॉलो करें लियोन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला को एशेज के बराबर आंका
, गुरुवार, 25 जून 2020 (11:30 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला एशेज के बराबर है और दिसंबर में उनकी टीम 2018-19 श्रृंखला की हार का बदला चुकता करने के लिए पूरी जान लगा देगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में हुई पिछली श्रृंखला में 2-1 से हराया था और यह 71 साल में पहला मौका था, जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीती थी। 
 
लियोन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फेसबुक पेज पर वीडियो में संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित तौर पर जब आप ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हैं तो मैच या श्रृंखला हारना नहीं चाहते। बेशक कुछ साल पहले भारत ने हमें पछाड़ दिया था। इसलिए इस बार हम उनके यहां आने का इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह एशेज के साथ शीर्ष स्तर की श्रृंखला है। बेशक उनकी टीम सुपरस्टार खिलाड़ियों से भरी है और जब इन गर्मियों में वे यहां आएंगे तो यह शानदार चुनौती होगी।’ लियोन उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसे 2018-19 में घरेलू टेस्ट श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा था। 
 
भारत ने उस समय पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती थी।भारत को इस साल 4 टेस्ट की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसकी शुरुआत तीन दिसंबर को ब्रिसबेन में होगी। 32 साल के लियोन पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्पिनर हैं लेकिन यह पहला अवसर है जब उन्हें सत्र पूर्व ब्रेक मिला है और इसका कारण कोरोना वायरस महामारी है। आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान लियोन के भारत को कड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद है लेकिन यह गेंदबाज महामारी के कारण ठप्प पड़े क्रिकेट की बहाली को लेकर निश्चित नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि अंतत: मैचों का आयोजन होगा। हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं और घर में बिताए समय का लुत्फ उठा रहे हैं।’ लियोन ने कहा कि वह अगले महीने ‘जैविक रूप से सुरक्षित’ वातावरण में हो रही इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट श्रृंखला पर करीबी नजर रखेंगे। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘मैं सुनिश्चित करूंगा कि टीवी पर मैच देख पाऊं। मैं अलग-अलग खिलाड़ियों को देखूंगा कि वे अपना काम कैसे कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, मैं अंतत: कुछ क्रिकेट देखने को लेकर उत्सुक हूं, मुझे अब इसका अहसास होने लगा है, यह काफी रोमांचक है। 
 
ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंद पर लार के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है और ऐसे में लियोन ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह देख सकते हैं कि क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।उन्होंने कहा, आपको गेंद पर लार लगाने की स्वीकृति नहीं होगी इसलिए मुझे लगता हे कि स्पिनर गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। लियोन ने कहा, यह रोचक होगा। कोविड-19 के जाने के बाद उम्मीद करता हूं कि स्थिति पहले जैसी हो जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1983 विश्व कप फाइनल में 183 रन पर सिमटने के बाद जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी : श्रीकांत