नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की सराहना करते हुए कहा है कि शुभमन का भारत के लिए तीनों प्रारुपों में भविष्य काफी उज्जवल है।
शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया और टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। शुभमन का यह दूसरा टेस्ट मैच है।
लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, “शुभमन अपने करियर के दूसरे क्रिकेट मैच में ही विकेट पर काफी अच्छे से खेल रहे थे। उनका डिफेंस काफी अच्छा था और उन्होंने शानदार स्ट्रोक खेले। विकेट पर वह काफी स्पष्ट हैं। शुभमन का भारत के लिए तीनों प्रारुप में भविष्य काफी उज्जवल है।”
लक्ष्मण के अलावा टीम के लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी शुभमन की सराहना की है।उन्होंने कहा, “शुभमन के पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है। यह अच्छा है कि उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। यह भारत के लिए अच्छा संकेत है और मैं उम्मीद करता हूं शुभमन दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।”(वार्ता)