Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 11 नीलामी : बेन स्टोक्स सबसे महंगे, गेल को नहीं मिला खरीददार

हमें फॉलो करें आईपीएल 11 नीलामी : बेन स्टोक्स सबसे महंगे, गेल को नहीं मिला खरीददार
बेंगलुरु , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (12:50 IST)
बेंगलुरु। इंग्लैंड के विवादास्पद आलराउंडर बेन स्टोक्स को उम्मीद के मुताबिक आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा लेकिन वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को पहले दौर में कोई खरीदार नहीं मिला।  नीलामी से जुड़ी हर जानकारी... 

* संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ में लिया। 
* बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ में खरीदा। 
* अंबाटी रायडू के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगाई 2.2 करोड़ की बोली।  
* जोश हैजलवुड और मिशेल जॉनसन में किसी भी टीम की दिलचस्पी नहीं। 
* पेट कमिंस के लिए मुंबई इंडियंस ने लगाई 5.4 करोड़ की बोली।
* युसुफ पठान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए में खरीदा  
* जैम्स फॉकनर को नहीं मिला खरीदार।
* कॉलिन डी ग्रांडहैम को रॉयल चैलेंजर्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा।
* केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7.8 करोड़ में लिया।
* शेन वॉटसन 4 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल।
* क्रिस वोग्स को रॉयल चैलेंजर्स ने 7.4 करोड़ में खरीदा।
* मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा।
* क्रिस लिन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई 9.6 करोड़ की बोली।
* एरॉन फिंच को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.2 करोड़ में खरीदा।
* जैशन राय को दिल्ली डेयरडेविल्स ने डेढ़ करोड़ में खरीदा।
* रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने ब्रेंडन मैक्कुलम को 3.6 करोड़ में लिया।
* डेविड मिलर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 3 करोड़ में रिटेन किया।
* हाशिम अमला को भी नहीं मिला कोई खरीदार।
* मुरली विजय को बड़ा झटका, नहीं मिला कोई खरीदार।
* 11 करोड़ में बिके केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा।
* चेन्नई सुपर किंग्स ने हरभजन को 2 करोड़ में लिया।
* गौतम गंभीर को 2.8 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा।
* चेन्नई सुपरकिंग्स ने राइट टू मैच के जरिये फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ एक करोड़ 60 लाख में अपने साथ बरकरार रखा।
* ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली ने 9 करोड़ में खरीदा।
*  युवराज सिंह की किंग्स इलेवन पंजाब में वापसी, कीमत 2 करोड़। 
* अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स की टीम में, लगी 4 करोड़ की बोली।
* 9.40 करोड़ में नीलाम हुए मिशेल स्टार्क, केकेआर ने खरीदा।  
* राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को 12.50 करोड़ में खरीदा।
* पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 5.40 करोड़ में खरीदा।
* क्रिस गेल को पहले दौर में किसी भी टीम ने नहीं लिया।
webdunia
* अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.60 करोड़ में खरीदा।
* सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को 5.20 करोड़ में खरीदा।
* शकीब अल हसन को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा।
* अनकैप्‍ड खिलाड़ी के लिए न्‍यूनतम बोली 20 लाख और अधिकतम 40 लाख रुपए है। वहीं कैप्‍ड खिलाड़ी के लिए न्‍यूनतम 50 लाख और अधिकतम दो करोड़ रुपए है। 
* एक टीम अधिकतम 25 और कम से कम 18 खिलाड़ी रख सकती है।
* एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
* आईपीएल नीलामी के लिए टीमों के पास राइट टू मैच का ऑप्‍शन भी है। इसके तहत जो खिलाड़ी किसी टीम के लिए पहले खेल चुके हैं, उन्‍हें टीमें राइट टू मैच के जरिए अपने पास रख सकती हैं भले ही दूसरी टीमें उस पर बोली लगा चुकी हो।
* हर टीम के पास 80 करोड़ रुपए का बजट था लेकिन रिटेंशन के चलते टीमों का बजट कम हुआ है।
 
टीमों का बजट : दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 47 करोड़, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स 47, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 49, सनराइजर्स हैदराबाद 59 करोड़, किंग्‍स इलेवन पंजाब 67.5 करोड़, राजस्‍थान रॉयल्‍स 67.5 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स 59 करोड़ और मुंबई इंडियंस 47 करोड़ रुपए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से हराया