क्वींसटाउन। टीम इंडिया ने शुक्रवार को आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। अब 30 जनवरी को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।
टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 50 और कप्तान पृथ्वी शा ने 40 रन की पारी खेली और उनकी बदौलत टीम इंडिया ने 49.2 ओवरों में 265 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश ने अपनी तरफ से खूब कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। भारत की तरफ से कमलेश नगरकोटी ने महज 18 रन देकर तीन विकेट लिए और अभिषेक शर्मा और शिवम मवी ने दो दो विकेट लिए।
बांग्लादेश की तरफ से काजी ओनिक ने 48 रनों में तीन विकेट अपने नाम कर लिए और नईम हसन तथा सैफ हासन ने दो दो विकेट लिए। बांग्लादेश के ओपनर पिनाक घोष ने सर्वाधिक 43 रन बनाए और उनके बाद आने वाले बल्लेबाज सस्ते में ही निपटते गए। (वार्ता)