ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: पुरुष वर्ग में भारतीयों का दबदबा, महिला वर्ग में नहीं खुला खाता

Webdunia
रविवार, 4 अप्रैल 2021 (18:00 IST)
आईसीसी ने साल 2021 से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष तथा महिला खिलाड़ी को हर महीने प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार देने की घोषणा की थी। जहां तक पुरुष खिलाड़ियों की बात है इस अवार्ड में भारतीयों का ही दबदबा है। हालांकि महिला वर्ग में एक भारतीय क्रिकेटर का नॉमिनेशन तक नहीं आया है। 
 
जनवरी में जीते ऋषभ पंत
 
आईसीसी ने जनवरी माह में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को इस अवार्ड के लिए नामित किया। 
 
अंत में यह अवार्ड ऋषभ पंत की झोली में गिरा। 23 वर्षीय पंत ने जनवरी में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में दो टेस्ट मुकाबले खेले थे और सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की थी।
<

A month to remember Down Under for @RishabhPant17 and India 

Congratulations to the inaugural winner of the ICC Men’s Player of the Month award 

https://t.co/aMWlU9Xq6H pic.twitter.com/g7SQbvukh6

— ICC (@ICC) February 8, 2021 >
इस बीच महिला वर्ग में पाकिस्तान की डियाना बेग और दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और मरिजाने काप को महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित किया गया था।
 
फरवरी में आर अश्विन की जीत
 
आईसीसी ने फरवरी माह में भारतीय स्पिनर आर अश्विन, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट पदार्पण कर चुके काइल मेयर्स को इस पुरुस्कार के लिए नामित किया। 
 
फरवरी माह में खेले टेस्ट मैचों में कुल 176 रन बनाने और 24 विकेट लेने के लिए अश्विन को पुरुष वर्ग में फरवरी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इंग्लैंड के कप्तान जो रुट के हाथ एक बार फिर निराशा हाथ लगी। 
 
वहीं महिला वर्ग में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को महीने का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था। यह दूसरा मौका था जब भारतीय महिला टीम की एक भी सदस्य नॉमिनेशन्स में भी शुमार नहीं थी। जो कि लाजमी है क्योंकि तब तक उन्होंने क्रिकट खेलना ही शुरु नहीं किया था।
<

24 wickets in February 
A match-defining hundred vs England 
ICC Men's Player of the Month 

Congratulations, @ashwinravi99! pic.twitter.com/FXFYyzirzK

— ICC (@ICC) March 9, 2021 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
टीम इंडिया चाहेगी कि आने वाले महीनों में भी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड पर पुरुष टीम का ही वर्चस्व रहे और महिला टीम का भी जल्द ही खाता खुले। 
 
विजेता का निर्णय ऐसे होता है
 
वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देती है जो कुल वोट का 90 प्रतिशत होता है। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल ससते हैं जो कुल वोट का दस प्रतिशत होता है। आनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल होते हैं।
 
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

More