Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विकेटकीपर ऋषभ पंत के मुरीद हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही यह बात

हमें फॉलो करें विकेटकीपर ऋषभ पंत के मुरीद हुए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही यह बात
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (18:25 IST)
नई दिल्ली:ऋषभ पंत के खेल से ‘प्रभावित’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज ‘एक मैच विजेता खिलाड़ी है’।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखना पसंद है।
 
गांगुली ने ऑनलाइन ‘ट्यूटोरियल ऐप क्लासप्लस’ द्वारा आयोजित एक सत्र के दौरान कहा,‘‘(देश में) कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे लगता है कि यह नहीं बताना चाहिये कि मेरा पसंदीदा खिलाड़ी कौन है। मेरे लिए सभी पसंदीदा हैं लेकिन मैं कोहली के खेल का लुत्फ उठाता हूं, मैं रोहित शर्मा के खेल का आनंद लेता हूं।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं ऋषभ पंत से प्रभावित हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक पूर्ण मैच विजेता हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शानदार हैं। मुझे शारदुल ठाकुर बहुत पसंद हैं क्योंकि उसमें हिम्मत और जूझारूपन है।’’गांगुली ने कहा,‘‘ भारत में क्रिकेट में अपार प्रतिभा है। जब (सुनील) गावस्कर थे, तो लोग सोचते थे कि उनके बाद क्या होगा, तब सचिन (तेंदुलकर), (राहुल) द्रविड़, अनिल कुंबले आए थे। जब तेंदुलकर, द्रविड़ खेल को अलविदा कहा तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने टीम को संभाला।’’
 
गांगुली को पहली बार भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के 1992 के दौरे के लिए चुना गया था लेकिन तब उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे को याद करते हुए कहा कि वहां का अनुभव और उसके बाद की कड़ी मेहनत ने उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनाया।उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद के लिए 1992 की श्रृंखला को असफल मानता हूं। सच कहूं तो मुझे खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले और मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे से वापस आया, लेकिन मैं युवा था। उस (श्रृंखला) ने वास्तव में मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की।’’
 
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं मानसिक रूप से मजबूत होकर वापस आया। मैं उस समय उतना फिट नहीं था, मैं समझ गया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है। मैंने न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी दबाव को संभालने के लिए तीन-चार साल के लिए खुद को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया।’’इस पूर्व दिग्गज ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया दौरे की 1992 की श्रृंखला ने वास्तव में मुझे एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की। जब मैं 1996 में इंग्लैंड गया, तो मैं बहुत मजबूत था। मुझे पता था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने के लिए क्या करना होता है।’’
 
 
सीने में दर्द की शिकायत के बाद जनवरी में कोलकाता के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के दो दौर से गुजरने वाले गांगुली ने कहा कि वह अब स्वस्थ हैं।उन्होंने कहा,‘‘मैं बिल्कुल फिट और स्वस्थ हूं और काम पर वापस लौट आया हूं। मैं पहले जो काम करता था अब फिर से वह सब कर रहा हूं।’’ 
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी पंत की तारीफ में बांधे पुल

 
आईपीएल के 2016 और 2017 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे युवा इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए दोबारा दिल्ली की टीम में वापसी की है।
 
टी-20 मुकाबलों में अब तक 3527 रन, 107 कैच और 17 बार स्टंप आउट करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ' आईपीएल में वापसी करना शानदार है। यहां खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है और दिल्ली कैपिटल्स का शिविर परिवार जैसा है और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। '
 
 
बिलिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखने के अपने पहले अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, ' मुझे याद है जब मैंने पहली बार पंत को खेलते देखा था तब हमारे पास एक मध्य अभ्यास था और वह क्रिस मॉरिस, नाथन कॉल्टर नाइल और अन्य गेंदबाजों पर हर जगह शॉट मार रहे थे और फिर मैंने राहुल द्रविड़ (दिल्ली के तत्कालीन मेंटर) से पूछा कि यह कौन है?

और अब हम सब जानते हैं कि वह कौन हैं और मैंने तब कहा था कि पंत मेरे अब तक करियर के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं। हमने देखा है कि वह भारतीय जर्सी में नियमित तौर पर जैसा प्रदर्शन करते हैं वैसा ही प्रदर्शन वह दिल्ली की जर्सी में भी करेंगे।'उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स ने बिलिंग्स को आईपीएल 2021 की नीलामी में उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैसे पड़ा विराट कोहली का नाम चीकू? पढ़िए मजेदार किस्सा