भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अंडर 19 महिला टी-20 विश्वकप की बेहद सफल टीम साबित हुई है। पहले लीग मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से हराकर टीम इंडिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। टीम को सिर्फ सुपर 6 के मैच में ऑस्ट्रेलिया से ही मात मिली थी जिसे इंग्लैंड ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मैच में मैदान पर उतरना है।
भारतीय टीम का पलड़ा इंग्लैंड पर धीमी होती हुई दक्षिण अफ्रीका की पिच के कारण भारी है। ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर लगभग हर टीम को भारत ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के कारण ही परेशान किया है। इसके साथ ही भारतीय टीम का ऊपरी क्रम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुका है।
उपकप्तान श्वेता शहरावत ने सर्वाधिक 6 मैचों में 292 रन बनाए हैं जबकि कप्तान शेफाली वर्मा ने इतने ही मैचों में 157 रन बनाए हैं। लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा जो सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बन चुकी हैं उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। इस लिहाज से भारत को फाइनल में सिर्फ आत्ममुग्धता से बचना होगा, आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में है।इंग्लैंड ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हराया है बल्कि एक भी मैच इस आईसीसी टूर्नामेंट का नहीं हारा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने काफी सफलता अर्जित की है लेकिन टीम किसी भी स्तर पर विश्व कप ट्राफी नहीं जीत सकी है और सीनियर टीम के साथ दो विश्व कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी शेफाली अंडर-19 विश्व कप की ट्राफी जीतकर घर लौटना चाहेंगी।
सीनियर टीम तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी है। 2005 में भारत को आस्ट्रेलिया से 98 रन से, 2017 में इंग्लैंड से नौ रन से और 2020 फाइनल में आस्ट्रेलिया से 85 रन से हार मिली।
रोहतक की युवा खिलाड़ी दो विश्व कप के अलावा पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता टीम का भी हिस्सा थीं। और अब वह इस मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहतीं।
सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की जिसमें उसकी गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिये।लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि शेफाली ने अपने चार ओवर में महज चार रन दिये और एक विकेट झटका।श्वेता सहरावत के नाबाद 61 रन से भारत ने 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गयी लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण आस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल में जगह बनायी।
इसमें उसकी लेग स्पिनर हन्ना बेकर्स ने चमकदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट झटके। कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने 3.4 ओवर में आठ रन देकर दो विकेट चटकाये।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शेफाली वर्मा, श्वेता सहरावत, गोंगडी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव, शबनम, फलक नाज और यशश्री सोपधंधी।
इंग्लैंड:ग्रेस स्क्रिवेंस, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर्स, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हालैंड, रेयाना मैकडोनाल्ड-गे, एम्मा मार्लोव, चारिस पावले, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफिया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड।
मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा।