रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम रांची में खेले गए टी-20 मैच में लोकल ब्वॉय ईशान किशन के सस्ते में आउट हो जाने से दर्शकों में मायूसी छा गई।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ओपनिंग करने आए लेकिन केवल 4 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हो गए। पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में इसी मैदान पर ईशान ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी। ईशान अब तक 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके और कुल 633 बनाए है। टी-20 क्रिकेट तो उनका उच्चतम स्कोर 89 रन है तथा उनका औसत 26.38है ।
ईशान के गुरु और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आज इस मैच को देखने के लिए मैदान में मौजूद थे।
हालांकि स्थानीय दर्शकों को निराशा हाथ लगी। भारतीय गेंदबाजी के दौरान ईशान किशन ने ब्रेसवेल को एक सीधे थ्रो पर रन आउट किया था जिससे दर्शकों में उत्साह देखने को मिला था। लेकिन बल्लेबाजी में ब्रेसवेल ने अपना बदला ऑफ स्पिन गेंदबाजी से जल्द ही निकाल लिया और किशन की गिल्लियां बिखेर दी।
इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में कुल तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन तीनों मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
भारत ने 12 फरवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ यहां पहला टी-20 मुकाबला खेला था। उस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 69 रन के बड़े अंतर से हराया था।जेएससीए स्टेडियम में टी 20 का दूसरा मैच भारत ने अक्टूबर 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मैच में भी टीम इंडिया को जीत मिली।भारत ने तीसरे टी-20 मैच 19 नवंबर 2021 को खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।