Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में भारत-श्रीलंका टी20 मैच में अभूतपूर्व सुरक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Sri Lanka T20 Match
, गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (21:54 IST)
- सीमान्त सुवीर 

इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच होलकर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। पूरे स्टेडियम को एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आप अपना परिचय पत्र दिखाए बगैर स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते।

जिला प्रशासन टी20 मैच को लेकर काफी गंभीर है, क्योंकि जब भी इंदौर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होता है तो क्रिकेट दीवानों को संभालना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है। यही कारण है कि इंदौर कलेक्टर निशांत वरवडे के साथ एसडीएम अजय देव शर्मा काफी सक्रिय हैं। मैच भले ही शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा, लेकिन प्रशासन के अधिकारी दोपहर 1 बजे तक रिपोर्ट करेंगे और मैच समाप्ति के बाद ही जाएंगे। स्टेडियम के सभी गेटों पर एसडीएम की तैनाती की जाएगी। 
India Sri Lanka T20 Match

होलकर स्टेडियम में छठा अंतरराष्ट्रीय मैच : होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच के अलावा यह छठा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है। यह पहला अवसर है जब किसी सीरीज का यहां कोई टी20 मैच आयोजित होगा। इससे पहले इसी स्टेडियम में पांच वनडे और एक टेस्ट मैच संपन्‍न हुआ है और सभी प्रसंगों पर टीम इंडिया विजेता बनकर मैदान के बाहर आई है। उम्मीद यही है कि यहां पर टीम इंडिया अपने सीने पर एक और जीत चस्पा करेगी।
India Sri Lanka T20 Match

क्रिकेट का माहौल पूरे शबाब पर : गुरुवार की शाम से लेकर देर रात तक होलकर स्टेडियम पर क्रिकेट का माहौल पूरे शबाब पर था। दूधिया रोशनी में नहाए स्टेडियम की पिच से लेकर हर तरह की तैयारियों को अंति‍म रूप प्रदान किया जा रहा था। स्टेडियम के बाहर और जंजीरा चौराहे से लेकर अभय प्रशाल तक पुलिसकर्मी डेरा जमाए हुए थे। यही नहीं, शुक्रवार की शाम को मैच देखने के लिए आने वाले दर्शक उत्पात न मचाएं, इस‍के लिए पुलिस ने घोड़े पर सवार पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया हुआ है।

नीली जर्सी, टोपी और झंडे बेचने वालों की दुकान सजी : शाम से ही होलकर स्टेडियम के बाहर सड़क और फुटपाथ पर पसंदीदा भारतीय क्रिकेट सितारों के नाम वाली नीली जर्सी, टोपी, स्टीकर और तिरंगे झंडे बेचने वालों ने अपनी दुकानें सजा ली थीं। कई स्थानों पर क्रिकेट प्रशंसक टीशर्ट खरीदते नजर आए। जब भी इंदौर में मैच होता है तब गुजरात से बड़ी संख्या में फुटकर व्यवसायी आते हैं और अच्छी किस्म की टीशर्ट बेचते हैं। चूंकि विराट कोहली शादी की वजह से टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लिहाजा यहां धोनी की मांग बढ़ गई है।
India Sri Lanka T20 Match

घास पर विशेष रसायन का प्रयोग : होलकर स्टेडियम पर ड्‍यू फैक्टर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं डालेगा। मैच शाम 7 बजे शुरु होगा और पहले 10 ओवर तक किसी भी तरह की ओस का प्रभाव नहीं होगा। बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का कहना था कि हम ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो घास को गीला होने से रोकता है। यूं भी रात पौने आठ बजे के बाद ही ओस गिरनी शुरु होती है। कटक में जरूर गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी, वैसी दिक्कत इंदौर में नहीं होगी, क्योंकि ओस की बूंदें घास पर फिसल जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही विकेट से मदद मिलेगी।
India Sri Lanka T20 Match

प्रेस बॉक्स में मीडिया प्रभारी राजीव रिसोड़कर ने मोर्चा संभाला : होलकर स्टेडियम में पिछले सभी मैचों में राष्ट्रीय अंपायर राजीव सिरोड़कर के कंधों पर मीडिया प्रभार रहा है। इस बार भी बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उन्होंने बताया कि इस मैच को कवर करने के लिए शहर के खेल पत्रकारों के अलावा बाहर से 35 पत्रकार आ रहे हैं, जिनमें श्रीलंका के 8 रिपोर्टर शामिल हैं। सभी पत्रकारों के मीडिया एक्रिडेशन कार्ड बन चुके हैं। 'प्रेस बॉक्स' हमेशा की तरह वाई-फाई से लैस होगा।
India Sri Lanka T20 Match

दोनों टीमें शाम 4 बजे इंदौर पहुंचीं : भारत और श्रीलंका की टीमें गुरुवार को भुवनेश्वर से विशेष विमान के जरिए शाम 4 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पहुंचीं। विमानतल पर टीम इंडिया के सितारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे। दोनों टीमों को इस बार रेडिसन ब्ल्यू के बजाय विजय नगर स्थित मैरिएट होटल (पुरानी लैंडमार्क फारर्च्यून) में ठहराया गया है और यहां पर क्रिकेट दीवानों का हुजूम काफी समय तक दिखाई दिया। होटल में श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए लंकाई व्यंजनों के साथ ही भारतीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
India Sri Lanka T20 Match

टीमों ने होटल में किया आराम : कटक में बुधवार को पहला टी20 मैच खेलने के बाद दोनों टीमें गुरुवार शाम को इंदौर पहुंचीं, लेकिन खिलाड़ियों ने मैरिएट होटल में ही आराम करके वक्त गुजारा। हालांकि होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के लिए अलग-अलग नेट्‍स लगा रखे थे, लेकिन इनका उपयोग नहीं हुआ। खिलाड़ी शुक्रवार को वॉर्मअप करके सीधे मैच में उतरेंगे।

मैदान ही नहीं पूरा स्टेडियम सजाया : भारत-श्रीलंका टी20 मैच के लिए केवल मैदान ही नहीं बल्कि पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया। कई जगह कारपेट लगाए गए हैं। मैच के लिए कौनसे मंत्री आ रहे हैं इसका तो पता नहीं चला अलबत्ता ड्रेसिंग रूम के ठीक पास बने 'वीआईपी बॉक्स' में हरे कारपेट पर गुलाबी सोफे भी लग चुके हैं। इस मैच के सीधे प्रसारण के लिए कैमरों की केबल बिछाई जा चुकी है जबकि मैदान के भीतर मेगा स्क्रीन की भी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है।
India Sri Lanka T20 Match

5000 टूटी कुर्सियों को दुरुस्त किया : भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैच के बाद होलकर स्टेडियम में करीब 5 हजार कुर्सियां टूट गई थीं, जिन्हें इस मैच से पहले दुरुस्त कर दिया गया है। इसके लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की 15 लोगों की टीम लगी रही। पैवेलियन लोअर पैवेलियन और अपर पैवेलियन में यह कार्य राजेश तलरेजा, डेनी पंवार और रमेश कुशवाह की देखरेख में हुआ। तलरेजा ने बताया कि सबसे ज्यादा टूटी कुर्सियां पहली कतार और अंतिम कतार में पाई गई थीं। 

सहवाग कमेंट्री करने के लिए नहीं पहुंचे : स्टार स्पोर्ट्‍स के कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे लेकिन वे निजी कारणों से इंदौर नहीं पहुंचे। असल में उन्हें दिल्ली में आज विराट और अनुष्का के रिसेप्शन में हिस्सा लेना है। सहवाग को इंदौर बहुत पसंद है क्योंकि यहीं पर उन्होंने अपने वनडे करियर का दोहरा शतक जमाया था। सहवाग के नहीं आने पर कमेंट्री बॉक्स की जिम्मेदारी सुनील गावसकर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक संभालेंगे, जबकि अंग्रेजी में यह काम रसेल अर्नाल्ड, जोनाथन ट्रॉट और ग्रीम स्मिथ के जिम्मे होगा। 
India Sri Lanka T20 Match

क्रिकेट दीवानों के दिलों की धड़कने तेज : बहरहाल, होलकर स्टेडियम पर शुक्रवार को शाम 7 बजे से शुरु होने जा रहे दूसरे टी20 मैच के लिए मंच सज चुका है और क्रिकेट के रोमांच की दावत उड़ाने के लिए क्रिकेट दीवानों के दिलों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। 27 हजार 325 दशकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में रोहित की सेना क्या करिश्मा करती है, इसका सभी को इंतजार रहेगा...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा रैंकिंग में भारत 105वें स्थान पर बरकरार