बुधवार देर रात को भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुआई में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन के मैदान पर 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी और दौरे का अंतिम टेस्ट मैच 10 सितम्बर से खेला जाएगा।
भारतीय टीम करीब-करीब 105 दिनों के इंग्लैंड पर दौरे पर गई है। जानकारी के लिए बता दें, कि भारतीय पुरुष टीम के साथ भारतीय महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हुई है।दोनों टीमों को बीसीसीआई ने एक चार्टर्ड प्लेन से दौरे पर भेजा है। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट मैच के साथ-साथ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी।
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने की तस्वीरें बीसीसीआई ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सभी खिलाड़ी दौरे जाने के लिए उत्साहित हैं।
लंदन पहुंची टीम इंडिया
शीर्ष क्रम बल्लेबाज के एल राहुल ने लंदन में सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि करते हुए पीछे चार्टर्ड फ्लाइट की फोटो के साथ ट्वीट किया, फ्लाइट उतर गयी। दोनों टीमें अब साउथम्पटन की यात्रा करेंगी जिसमें वे अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा करेंगी।
पृथकवास पूरा करने और इसके बाद कोविड-19 जांच के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली पुरूष टीम 18 जून से यहां विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
इसके बाद पुरूष टीम नाटिघंम में चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड के सामने होगी।
भारत कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये 20 सदस्यीय टीम के साथ पहुंचा है।महिला टीम का दौरा 15 जुलाई को समाप्त होगा।