Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली दूसरे स्थान पर काबिज, बाबर से बस 8 अंक पीछे

हमें फॉलो करें वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली दूसरे स्थान पर काबिज, बाबर से बस 8 अंक पीछे
, बुधवार, 2 जून 2021 (19:41 IST)
मई के आखिर में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में सिर्फ 3 वनडे ही खेले गए, इस कारण वनडे रैंकिंग पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। बल्लेबाजों की रैंकिंग जस की तस हैं। 
 
आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 857 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं उनसे नीचे उप कप्तान रोहित शर्मा 825 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं पहले स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 865 अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। 
 
बाबर आजम ने आईपीएल के दौरान विराट कोहली से नंबर 1 की रैंक छीनी थी। अब विराट कोहली और बाबर आजम के बीच में अंको का फासला घट रहा है। ऐसे में विराट कोहली चाहेंगे कि वह जल्द ही अपनी शीर्ष वनडे रैंक बाबर से जल्द हथिया लें। 
 
विराट कोहली साल 2017 से लेकर वनडे क्रिकेट के सरताज थे लेकिन 14 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर यह ताज बाबर आजम के सिर पर सज गया था। कोहली 1,258 दिन तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम रहे जो तीन साल से ज्यादा समय रहा।विराट अक्टूबर 2017 के बाद से पहली बार नंबर एक स्थान से हटे हैं। विराट ने तब दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को नंबर एक स्थान से हटाया था।
 
नंबर 1 वनडे रेंकिंग प्राप्त करने वाले बाबर आजम मात्र चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे।  बाबर ने हमवतन जहीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89) और मोहम्मद यूसुफ (2003) की तरह नंबर एक वनडे बल्लेबाज की उपलब्धि हासिल की थी। 18 साल बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर पहुंचने के कारण उन्हें अप्रैल महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने में ज्यादा तकलीफ महसूस नहीं हुई।
 
शतक ना लगा पाना भारी पड़ा कोहली को
 
विराट ने अपना आखिरी वनडे शतक 14 अगस्त 2019 को पोर्ट आफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ नाबाद 114 रन के रूप में बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल पाया है, हालांकि इस दौरान वह तीन बार 80 रन से आगे निकले हैं। 
 
वनडे क्रिकेट में शतक से दो साल की दूरी के कारण  विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ वऩडे बल्लेबाज का ताज बाबर के हाथों गंवाना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC वनडे रैंकिंग में श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने लगाई छलांग, फिर भी टॉप 10 से कोसों दूर