T20 Series से पहले भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीती PD Champions Trophy

WD Sports Desk
बुधवार, 22 जनवरी 2025 (12:15 IST)
PD Champions Trophy 2025 IND vs ENG : योगेन्द्र भदोरिया के आक्रामक अर्धशतक और राधिका प्रसाद के 4 विकेट की मदद से भारत ने मंगलवार को इंग्लैंड को 79 रन से हराकर शारीरिक दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी जीती। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 118 रन पर आउट कर दिया।
 
भदोरिया ने खिताबी मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 40 गेंदों पर 182.50 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल हैं।
 
इसके बाद गेंदबाजी में प्रसाद ने मोर्चा संभाला और 3.2 ओवर में 19 रन देकर चार विकेट लिए। कप्तान विक्रांत केनी ने तीन ओवर में 15 रन देकर दो और रवींद्र सैंटे ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

ALSO READ: Champions Trophy : भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI से नाराज PCB
<

Absolutely incredible! 

Heartiest congratulations to our Men in Blue for winning the PD Champions Trophy 2025. Your grit, determination and teamwork have brought immense pride and joy to the entire nation.

Wishing you all great success in the future. pic.twitter.com/7qQXMbvWhQ

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 22, 2025 >
केनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में इस अविश्वसनीय टीम की अगुवाई करना और उसे जीत दिलाना मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। प्लेऑफ से लेकर फाइनल तक इस टीम ने अपनी प्रतिभा और जज्बे का शानदार नमूना पेश किया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह ट्रॉफी सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि हर उस दिव्यांग व्यक्ति की है जिसने कभी भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है।’’
 
मुख्य कोच रोहित जालानी ने इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों के परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने को दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गजब का जज्बा दिखाया और प्रत्येक चुनौती का डटकर सामना किया। हमारी यह जीत चैंपियन बनने के कारण ही नहीं बल्कि हमारी टीम के जीत के जज्बे और प्रतिबद्धता के कारण भी विशेष है।’’  (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख
More