Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेलने की भूख हो तो आप किसी भी समय चोटों से वापसी कर सकते हैं: शमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें shami

WD Sports Desk

, मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (12:10 IST)
Mohammad Shami Team India : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार है और उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी के अंदर देश के लिए खेलने की बेताबी हो तो वह कई चोटों से उबर सकता है। शमी आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे। उनके बाएं पैर में टखने में चोट लगी थी जिसके लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी।
 
अनुभवी तेज गेंदबाज के बुधवार को यहां घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के साथ भारत में वापसी करने की उम्मीद है। उन्हें वनडे चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी चुना गया है।
 
शमी ने बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘देश के लिए जो खेलने की भूख है वो कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। आपको अगर उससे प्यार है तो आप हमेशा ‘फाइटबैक’ करते रहेंगे, चोटिल चाहे आप 10 बार हो जाए। मुझे लगता है कि देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। ’’

shami

 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता है कि मैं कितना भी मैच खेलू लूं वो मेरे लिए कम है क्योंकि एक बार अगर मैंने क्रिकेट छोड़ा तो शायद वो दोबारा ना होगा। ’’
 
शमी ने यहां ईडन गार्डन्स में अंडर-15 महिला क्रिकेटरों को संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कहा, ‘‘ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपने राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी चोट लगने के बाद खेल छोड़ने के बारे में सोचें। जब भी हम चोटिल होते हैं तो हमारे दिमाग में एक ही विचार आता है, हम कब वापसी कर सकते हैं? ’’
 
इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी मौजूद थे।  (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजू सेमसन की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी संभालेगा केरल की कमान