बेंगलुरु। विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर (124) के अपने 100 वें वनडे में शतक ठोकने के कारनामे और उनकी आरोन फिंच (94) के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 231 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चौथे वनडे में गुरुवार को 21 रन से हराकर टीम इंडिया का परफेक्ट 10 का सपना तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 334 रन का विशाल स्कोर बनाया जो भारत के लिए भारी साबित हुआ और टीम इंडिया आठ विकेट पर 313 रन ही बना सकी। इस हार के साथ भारत लगातार नौ वनडे जीत का क्रम भी थम गया। यदि भारत यह मैच जीतता तो वह लगातार 10 वनडे जीतने का कारनामा पहली बार कर लेता लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
भारत के लिए इस मैच में फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तथा वार्नर के लिए सिरदर्द बन चुके चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को विश्राम देना महंगा पड़ा जिसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने मैच विजयी स्कोर बना लिया।
भारत के लिए तीन बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे 53, रोहित शर्मा 65 और केदार जाधव 67 ने अर्धशतक ठोके लेकिन कोई टीम को जीत तक ले जाने के लिए अंत तक नहीं टिक पाया। कप्तान विराट कोहली ने 21, हार्दिक पांड्या ने 41, मनीष पांडेय ने 33 और महेंद्र सिंह धोनी ने 13 रन बनाए लेकिन अंत में लक्ष्य काफी बड़ा रहा। केन रिचर्डसन ने 58 रन पर तीन विकेट और नाथन कोल्टर नाइल ने 56 रन पर दो विकेट लिए।
इससे पहले वार्नर ने इस मैच में ऐसी उपलब्धि हासिल की जो इससे पहले तक किसी ऑस्ट्रेलियाई को हासिल नहीं थी। उन्होंने अपने 100वें वनडे में शतक जड़ दिया। वार्नर यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए। वार्नर के करियर का यह 14वां शतक था।
30 वर्षीय वार्नर ने 119 गेंदों पर 124 रन में 12 चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 35 ओवर में 231 रन की साझेदारी की। फिंच का दुर्भाग्य रहा कि वह मात्र छह रन से अपना लगातार दूसरा शतक बनाने से चूक गए। फिंच ने 96 गेंदों पर 94 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दोहरी शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत स्कोर का आधार तैयार कर दिया।
तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह तथा वार्नर के लिए सिरदर्द बन चुके चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह लाए गए दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव तथा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल महंगे साबित हुए। उमेश ने 71 रन पर चार विकेट तो लिए लेकिन शमी 62 और पटेल 66 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।
वार्नर और फिंच दोनों ने ही जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारतीय तेज तथा स्पिन गेंदबाजों को पीटा। कुलदीप के बाहर बैठाए जाने से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की लय भी भटक गई और वह आठ ओवर में 54 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने सात ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत को पहली कामयाबी जाधव ने दिलाई जब उन्होंने वार्नर को पटेल के हाथों कैच करा दिया। उमेश ने फिर अगले ओवर में फिंच को शतक से वंचित कर दिया। उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। स्मिथ तीन रन ही बना सके।
भारत ने पांच रन के अंतराल में वार्नर, फिंच और स्मिथ के विकेट झटक लिए। इस समय लग रहा था कि भारत ऑस्ट्रेलिया को 300 के आसपास रोक लेगा लेकिन ट्रेविस हैड (29) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (43) ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़ डाले।
उमेश ने हैड को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। हैड ने 38 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया। मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 15 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 334 तक पहुंचा दिया। (वार्ता)