बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100वें मैच में शतक बनाने वाले दुनिया के आठवें और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
30 वर्षीय वॉर्नर ने भारत के खिलाफ गुरुवार को यहां चौथे वनडे में 119 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 124 रन की शानदार पारी खेली जो उनके करियर का 14वां शतक था। वॉर्नर ने इस तरह अपने 100वें वनडे को यादगार बना दिया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर से पहले यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, क्रिस गेल और रामनरेश सरवन, न्यूजीलैंड के क्रिस कैर्न्स, पाकिस्तान के युसूफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा और इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक को हासिल थी।
वॉर्नर से पहले यह कारनामा करने वाले आखिरी बल्लेबाज सरवन थे, जिन्होंने मई 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इन आठ बल्लेबाजों में तीन के साथ यह दिलचस्प बात है कि उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में यह कारनामा किया। पहले कैर्न्स ने, फिर सरवन ने और अब वॉर्नर ने भारत के खिलाफ शतक जमकर यह कारनामा किया। (वार्ता)