कराची टेस्ट में बाबर आजम को रनआउट करवाने वाले इमाम उल हक हुए ट्रोल (Video))

Webdunia
मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (20:25 IST)
कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बड़े स्कोर के जवाब में अब्दुल्लाह शफीक (19) और शान मसूद (20) का विकेट जल्दी गंवा दिया। बाबर आज़म (24) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ तालमेल बिगड़ने के कारण वह रनआउट हो गये।इस कारण उनको खासा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा पाक फैंस  उनसे यह चाह रहे थे कि वह बाबर के लिए अपना विकेट दान में देदे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।  
 
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सऊद शकील ने पहला रन जोड़ने से पहले 41 गेंदें खेलकर पाकिस्तान की पारी को ठहराव दिया।दिन का खेल खत्म होने तक इमाम ने 74 जबकि सऊद ने 13 रन बना लिये हैं और दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
<

How and why did Imam thinks his wicket is more important than babar's  @babarazam258
See the difference  pic.twitter.com/ycZjYN49lQ

— Habibullah (@habibkhanwushu) January 3, 2023 >
ब्लंडेल, हेनरी के अर्द्धशतकों से न्यूजीलैंड ने बनायी विशाल बढ़त
 
टॉम ब्लंडेल (51) और मैट हेनरी (68 नाबाद) के अर्द्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मंगलवार को 449 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिये।
 
ब्लंडेल और हेनरी के अलावा एजाज़ पटेल ने 35 रन का योगदान दिया, जबकि पाकिस्तान के लिये अबरार अहमद ने चार और आगा सलमान एवं नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिये।
 
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 309/6 के स्कोर से करते हुए बिना रन जोड़े ईश सोढ़ी (11) का विकेट गंवा दिया। न्यूजीलैंड ऑलआउट होने की कगार पर थी लेकिन ब्लंडेल, हेनरी और पटेल की पारियों ने पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ाने का काम किया।
 
ब्लंडेल ने अपने करियर का आठवां अर्द्धशतक जड़ते हुए कप्तान टिम साउदी के साथ 31 रन जोड़े। ब्लंडेल ने 108 गेंदों पर छह चौकों के साथ 51 रन बनाये जबकि साउदी ने 10 रन का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों को अबरार ने आउट किया।
 
इसके बाद हेनरी ने पटेल के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिये 104 रन की विशाल साझेदारी की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिये 27वीं शतकीय साझेदारी है। हेनरी-पटेल के बीच 25 ओवर तक चली इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के साथ-साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को थकाने का भी काम किया। हेनरी ने 81 गेंदों की नाबाद पारी में आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 68 रन बनाये, जबकि पटेल ने अबरार का शिकार होने से पहले 78 गेंदों पर चार चौकों के साथ 35 रन का योगदान दिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More