कराची: सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (122) की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन सोमवार को छह विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिये।
कॉनवे ने टॉम लैथम (71) के साथ पहले विकेट के लिये 134 रन जोड़े, जबकि केन विलियम्सन (36) के साथ दूसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड ने ऊपरी क्रम के शानदार प्रदर्शन के दम पर चाय तक 226 रन बनाकर सिर्फ एक विकेट गंवाया था, लेकिन पाकिस्तान ने दिन के आखिरी सत्र में बेहतरीन वापसी करते हुए पांच विकेट चटकाये।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दिन की तेज शुरुआत की। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले लैथम ने यहां अर्द्धशतक जड़ते हुए 100 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 71 रन बनाये। लैथम के आउट होने के बाद कॉनवे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2023 का पहला शतक जमाते हुए 122 रन बनाये। कॉनवे ने 191 गेंदों की अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ा।
कॉनवे और विलियम्सन लंच के बाद अपनी शतकीय साझेदारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन आगा सलमान (55/3) ने कॉनवे को आउट करके पाकिस्तान को राहत दिलाई। नसीम शाह ने इसके बाद विलियम्सन को एक बाहर स्विंग होती हुई गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि सलमान ने हेनरी निकोल्स और डैरिल मिचेल को आउट किया।
अबरार अहमद की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के आउट होने के बाद टॉम ब्लंडेल और ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दिन का खेल खत्म होने तक ब्लंडेल 30 जबकि सोढ़ी 11 रन बना चुके हैं और दोनों के बीच सातवें विकेट की साझेदारी 30 रन की हो चुकी है।(वार्ता)