Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आईसीसी के नए नियमों से खिलाड़ी भ्रमित : फिंच

हमें फॉलो करें आईसीसी के नए नियमों से खिलाड़ी भ्रमित : फिंच
, रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (16:16 IST)
रांची। भारतीय और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को यहां खेले गए बारिश से प्रभावित पहले टी-20 मैच में आईसीसी के नए नियमों ने क्रिकेटरों को भ्रमित कर दिया।
 
आईसीसी के 28 सितंबर को लागू किए गए नए नियमों के मुताबिक टेस्ट और एकदिवसीय की तरह टी-20 में भी डीआरएस प्रणाली को लागू किया गया है। अगर मैच 10 ओवरों से कम का है तो 1 गेंदबाज 2 ओवर तक गेंदबाजी कर सकता है। मतलब यह हुआ कि 6 ओवरों के मैच में 3 गेंदबाज 2-2 ओवरों की गेंदबाजी कर सकते हैं, हालांकि शनिवार के मैच में सिर्फ नाथन कूल्टर नाइल ने 2 ओवरों की गेंदबाजी की जबकि बेहेरेंडोफ, एंड्रयू टाइ, एडम जंपा और डैन क्रिस्चियन ने 1-1 ओवर डाला।
 
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि मुझे 5वें ओवर से पहले पता ही नहीं था कि मैच में डीआरएस प्रणाली है। यह किसी को तब तक नहीं पता था, जब स्टीव स्मिथ ने उन्हें इसके बारे में बताया। 
 
बल्ले के आकार और दूसरे ऐसे नियमों का किसी दौरे के बीच में लागू होना अजीब है। इस मामले में धवन भी फिंच की तरह उलझन में दिखे। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) भी इस असंगति को महसूस किया होगा, फिर भी यह नियम है। इन नियमों के बारे में मुझे अभी ठीक से नहीं पता। लेकिन जो है, वो है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलंबिया के खिलाफ एक और कड़ी परीक्षा होगी भारत की