Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गेंद और बल्ले से ऐसा दिखाया कमाल कि गांगुली-सचिन की खास लिस्ट में शुमार हुए हार्दिक

हमें फॉलो करें गेंद और बल्ले से ऐसा दिखाया कमाल कि गांगुली-सचिन की खास लिस्ट में शुमार हुए हार्दिक
, सोमवार, 18 जुलाई 2022 (21:09 IST)
नई दिल्ली: आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चार विकेट लेने और 71 रन बनाने के अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। हार्दिक पांड्या भारत के लिये एक ही मैच में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने और उसी मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने के साथ ही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों की खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम करने के साथ ही इंग्लैंड की सरजमीं पर चल रहे आठ साल से जीत के इंतजार को खत्म कर दिया है | भारतीय टीम ने साल 2014 में आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे सीरीज जीती थी, जिसके बाद पहली बार अब टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम करने का कारनामा किया है।
webdunia

भारतीय टीम ने इस सीरीज के दौरान मैनचेस्टर के मैदान पर चल रहे अपने हार के सिलसिले को भी तोड़ा और आखिरी मैच में पांच विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस सीरीज की जीत के साथ ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने धोनी और कोहली के बाद टीम इंडिया की जरूरत क्या है, की जानकारी दी।

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारतीय सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर मैच के बाद एक वीडियो जारी किया और बताया कि क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। इस मैच में हार्दिक ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ा और चार विकेट लिए और अर्धशतक भी बनाया। हार्दिक ने 55 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए।
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए थे। हार्दिक ने कुल सात ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें तीन ओवर मेडन रहे थे और उन्होंने केवल 24 रन खर्च किए थे। अपने पहले स्पेल में हार्दिक ने चार ओवरों में केवल दो रन खर्च किए थे और इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर फेंके थे। यह वनडे क्रिकेट में हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
webdunia

स्कोर का पीछा करते हुए जब भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे तब हार्दिक ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की और इसी साझेदारी की बदौलत भारत ने आखिरी मैच और सीरीज जीतने में सफलता पाई। हार्दिक ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। हार्दिक ने वनडे सीरीज के तीन मैचों में 100 रन बनाए और सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट भी हासिल किए थे। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत बनाम विश्व एकादश! इस मैच से आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाना चाहती है सरकार