Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आखिरी 6 ओवर में 80 से ज्यादा रन, हार्दिक और जडेजा ने भारत को पहुंचाया 300 पार

हमें फॉलो करें आखिरी 6 ओवर में 80 से ज्यादा रन, हार्दिक और जडेजा ने भारत को पहुंचाया 300 पार
, बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (12:44 IST)
कैनबरा :पिछले दो मैचों में भारत के गेंदबाजों ने कंगारूओं को 374 और 389 का लक्ष्य दिया था। उम्मीद थी कि टॉस जीतकर भारत कम से कम 340 का लक्ष्य दिमाग में रख कर चलेगा। लेकिन भारत 50 ओवरों में सिर्फ 302 रन ही बना पाया।
 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरा भारत पहले पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा पाया। 10 ओवर में भारत ने 49 रन और शिखर धवन का बहुमूल्य विकेट खोया। नई गेंद से पहला मैच खेल रहे कैमरून ग्रीन ने प्रभावित किया।
 
भारतीय बल्लेबाजों की पुरानी दिक्कत उनके सामने आती रही। पिच पर जमने के बाद विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा। मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल हुए शुभमन गिल स्वीप करने के चक्कर में अगर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
 
एक समय भारत की स्थिति बेहद नाजुक थी। अर्धशतक जमा चुके कप्तान विराट कोहली का विकेट जब गिरा तो भारत 152 पर 5 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने पिच पर टिक कर बल्लेबाजी की और अंतिम 6 ओवरो में 85 रन बनाए। दोनों ने ही छठवें विकेट के लिए 150 रनों की अविजित साझेदारी की। अब देखना यह होगा कि 303 रनों का लक्ष्य काफी होगा या नहीं। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज