अबुधाबी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (Chris Morris) और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बुधवार आईपीएल मैच (IPL) के दौरान आपस में भीड़ गए। इस मामले में मैच रैफरी ने दोनों ही खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई।
यह घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पंड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया। मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया। मुंबई ने यह मैच 5 विकेट से जीता।
मौरिस को लेवल 1 के 2.5 जबकि हार्दिक को लेवल 1 के 2.20 का दोषी पाया गया है। दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की।
उल्लेखनीय है कि आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।