कीवी महिलाओं का पहले मैच का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने दूसरे मैच में तोड़ा

Webdunia
गुरुवार, 21 जून 2018 (22:27 IST)
टांटन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में महिला ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है जबकि इसी ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही कुछ घंटे पूर्व सर्वाधिक स्कोर का यह रिकॉर्ड बनाया था।

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमें ट्वंटी 20 त्रिकोणीय सीरीज में खेल रही हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टांटन में ही निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे लेकिन महिला ट्वंटी 20 में बनाया गया यह रिकॉर्ड स्कोर थोड़ी देर ही रह सका और दूसरे ही मैच में इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही पहली पारी में तीन विकेट पर 250 रन बनाकर महिला ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कीवी रिकॉर्ड तोड़ नया रिकॉर्ड कायम कर दिया।

इंग्लैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टैमी बियूमोंट ने 63 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के लगाकर 116 रन की शतकीय पारी खेली। गत वर्ष महिला वनडे विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड के लिए बियूमोंट और डानी वाट (56) ने पहले विकेट के लिए ही 147 रन की साझेदारी की।

बियूमोंट ने मैच के बाद हंसते हुए कहा कि उन्होंने अपनी टीम के कोच मार्क रॉबिनसन की सलाह को गंभीरता से ले लिया, जिन्होंने कहा था कि कीवी टीम के रिकॉर्ड स्कोर को मत तोड़ना। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ दो दिनों में दो बार रिकॉर्ड बन गए।

इंग्लैंड ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 251 रन के लक्ष्य के सामने छह विकेट पर 129 रन के स्कोर पर रोक दिया और मैच 121 रन से जीता। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका से अपना मैच 66 रन से जीता। कीवी टीम ने निर्धारित ओवरों में एक विकेट पर 216 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम छह विकेट पर 150 रन बना सकी। 
 
इससे पहले न्यूजीलैंड कप्तान सूजी बेट्स ने अपनी टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी और सोफी डिवाइन (73) के साथ पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की थी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने मुंबई में मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था जिसे न्यूजीलैंड महिला टीम ने 216 रन की पारी के साथ तोड़ दिया था। लेकिन कुछ घंटे बाद इंग्लिश महिलाओं ने पारी में 250 रन बनाकर इसे भी तोड़ दिया।


इंग्लैंड महिला टीम ने एक सप्ताह पूर्व ही महिला और पुरूष दोनों वर्गों में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 490 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें एमेलिया केर ने ही रिकॉर्ड नाबाद 232 रन बनाए थे। कीवी खिलाड़ी बेट्स की 124 रन की पारी से उन्होंने महिला ट्वंटी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रिकॉर्ड के मामले में इंग्लिश कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार ऋषभ पंत (Video)

जब गंभीर ने ‘हनुमान चालीसा’ पढी और कोहली ने ‘ओम नम: शिवाय’ जपा (Video)

अचानक से आकर LLC जैसी लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते : रैना

तीखी बहस पर विराम: कोहली और गंभीर के टेस्ट प्रेम, आक्रामकता की जरूरत पर समान विचार

क्या पाकिस्तान जैसी जीत बांग्लादेश को भारत में मिलेगी, कप्तान ने यह कहा

अगला लेख
More