चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए आयी खुशखबरी, यह तेज गेंदबाज हुआ फिट

Webdunia
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:18 IST)
सेंचुरियन: बुखार और हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए तेज गेंदबाज डुएन ऑलिवियर की दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका टीम प्रबंधन ने भरोसा जताया है कि वह तीन जनवरी से जोहान्सबर्ग में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

गौरतलब है कि बदलाव के दौर से गुजर रही दक्षिण अफ्रीका टीम भारत दौरे से पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट से परेशान है। एनरिच नोर्त्जे तीनों टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। क्विंटन डि कॉक पहला टेस्ट तो खेलेंगे लेकिन एक टेस्ट में निजी कारणों से अवकाश लेंगे। ऐसे में यह खबर दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत देने वाली है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऑलिवियर हाल ही में कोरोना वायरस से उबरे हैं। उन्हें तीन जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए फिट होना चाहिए। वहीं दक्षिण अफ्रीकी चयन पैनल के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने सोमवार को इस बारे में क्रिकइंफो को बताया कि कुछ हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑलिवियर को क्वारंटीन होना पड़ा था और उनकी ट्रेनिंग प्रभावित हुई थी। इस वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए और समय दिया गया।

उनतीस साल के ओलिवर ने 2017 में पदार्पण किया था और 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट झटक लिये थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने ‘कोलपैक’ रास्ता (जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को ब्रिटेन में काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जाती है क्योंकि वह तब यूरोपीय संघ का हिस्सा था) अपनाकर यार्कशर का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें एक दिन इंग्लैंड के लिये खेलने की उम्मीद थी।

लेकिन ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के साथ ही ओलिवर की उम्मीद भी टूट गयी और वह अपने जन्मस्थल वापस लौट आये। वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। ओलिवर के 2019 में राष्ट्रीय टीम अचानक छोड़ने से हड़कंप मच गया था।ओलिवर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका अपनी परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है।

पहले टेस्ट में डाला बारिश ने खलल

खबर मिले जाने तक पहले टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को लगातार हो रही बारिश के चलते दोनों टीमों ने जल्दी लंच ब्रेक ले लिया। भारतीय समयानुसार लंच दोपहर तीन से 3.40 के बीच लिया गया।

इससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी, “ जब सेंचुरियन में मौसम साफ हो रहा था तभी एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। कवर्स मैदान पर वापस आ गए हैं। लंच जल्दी ले लिया गया है। ”

उल्लेखनीय है कि भारतीय समयानुसार मैच के शुरू होने का समय दोपहर 1:30 बजे है, लेकिन बारिश के कारण इसमें देरी हुई है। इससे पहले रात भर बारिश हुई थी और आज सुबह भी बूंदाबांदी जारी रही। भारत ने पहले दिन तीन विकेट खाे कर 272 रन बनाए थे। लोकेश राहुल 122, जबकि अजिंक्या रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : विराट कोहली को दिया गलत आउट, रिव्यू भी नहीं लिया तो भड़के रोहित शर्मा

दलीप ट्राफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शतक, सूर्यकुमार यादव ने निराश किया

T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

Morne Morkel : तब और अब...पाकिस्तान टीम के कोच v/s भारतीय टीम के कोच, फैंस ने बनाए बेहतरीन मीम्स

अगला लेख
More