Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एशिया कप फाइनल में हार के बाद भी बांग्लादेश टीम की हो रही तारीफ

हमें फॉलो करें एशिया कप फाइनल में हार के बाद भी बांग्लादेश टीम की हो रही तारीफ
ढाका , शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (17:28 IST)
ढाका। एशिया कप फाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद भी स्थानीय मीडिया ने बांग्लादेश के प्रदर्शन की तारीफ की। सलामी बल्लेबाज लिटन दास की पहली शतकीय पारी के बाद भी बांग्लादेश 50 ओवर के इस मुकाबले में महज 222 रन बना सका। भारत को इस लक्ष्य को पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
 
 
छठे विकेट के लिए रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और चोटिल केदार जाधव ने नाबाद 23 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। बांग्लादेश के अखबार डेली स्टार का शीर्षक था, टाइगर्स (बांग्लादेश टीम) बहुत कम अंतर से चूक गए। 
 
इस अंग्रेजी अखबार ने लिखा, टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई, लेकिन बांग्लादेश को अपनी गेंदबाजी पर फक्र होना चाहिए। वे कई बार जीत के करीब पहुंच कर चूक गए। एक अन्य अखबार डेली न्यू एज ने शीर्षक दिया ‘निडर बांग्लादेश थोड़ा पीछे रह गया।’ 
 
अखबार ने लिटन दास को देश का भविष्य बताते हुए लिखा कि उन्होंने 117 गेंद में 121 रन की पारी में अपना कौशल दिखाया। भारत के पूर्व क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने भी बांग्लादेश की तारीफ की। 
 
लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारत को चैम्पियन बनने पर बधाई। शाकिब (अल हसन) और तमीम (इकबाल) की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश ने कड़ी टक्कर दी और हार नहीं मानने का जज्बा दिखाया। केदार जाधव की जीवटता और प्रतिबद्धता दिखाने के लिए तारीफ के हकदार हैं।’ 
 
कैफ ने ट्वीट किया, ‘एशिया कप जीतने पर भारत को बधाई। पूरे टूर्नामेंट में टीम की गेंदबाजी शानदार रही। बांग्लादेश ने पूरा जोर लगाया और मैच को आखिरी क्षण तक ले गये। शानदार।’ 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई यह खुशखबरी...