दुबई। रोहित शर्मा ने कप्तानी में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो शायद धोनी का भी न हो। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल जीता, पहली टैंपियन्स लीग जीती। यही नहीं बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज जीती। हाल ही में त्रिकोणीय टी-20 श्रंखला निधास ट्रृॉफी भी रोहित शर्मा ने जीती। अब वह पहली कप्तानी में एशिया कप जीतने वाले भारतीय बन गए हैं।
एशिया कप जीतने के बाद ट्विटर पर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाने की कवायद भी भारतीय क्रिकेट फैंस शुरू कर चुके हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट भी यह मानते हैं कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं।
यही नहीं रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या वह लंबे समय तक कप्तानी करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि जो जिम्ममेदारी मिलेगी मैं उसे बखूबी निभाउंगा। कोच रवि शास्त्री भी रोहित की कप्तानी से खासे प्रभावित हैं। अब देखना यह होगा कि क्या विराट कोहली से आगे कप्तानी छिनती है या नहीं।