मेलबोर्न। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन पसलियों में फ्रैक्चर के कारण मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इस महीने की शुरुआत में एडिलेड में पदार्पण करने वाले ओवरटन को पर्थ में तीसरे टेस्ट के दौरान पसलियों में फ्रैक्चर का पता चला था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीतकर श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाई थी।
एडिलेड में बल्लेबाजी करते हुए ओवरटन की पसलियों में चोट लगी थी और ओवरटन पर्थ में अपनी ही गेंद पर कैच लेने के प्रयास के दौरान जब गिरे तो यह चोट बढ़ गई। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि ओवरटन मंगलवार से मेलबोर्न में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ओवरटन के स्थान पर तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। (भाषा)