Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डकेट बार प्रकरण के बाद इंग्लैंड लॉयंस टीम से बाहर

हमें फॉलो करें डकेट बार प्रकरण के बाद इंग्लैंड लॉयंस टीम से बाहर
, बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (17:02 IST)
लंदन। इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को पर्थ बार प्रकरण के बाद इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) के वेस्टइंडीज दौरे से बाहर कर दिया गया है। डकेट पर लगभग 2 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और लिखित चेतावनी दी गई।
 
डकेट ने पर्थ के बार में 7 दिसंबर को टीम के सीनियर खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पर शराब गिरा दी थी। इस घटना के बाद उन पर जुर्माना लगाने के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले लॉयंस के मैचों से निलंबित कर दिया गया था।
 
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि मैदान के बाहर की घटना के कारण बेन डकेट को टीम में नहीं चुना गया है। इस घटना के बाद उन्हें निलंबित करने के साथ उन पर जुर्माना भी लगाया गया है। नॉर्थम्पटनशर के इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड ने लिए 4 टेस्ट और 3 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं। डकेट पर लगभग 2 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और लिखित चेतावनी दी गई।
 
इस घटना से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के शराब से जुड़े मामलों में एक और इजाफा हुआ। इससे पहले बेन स्टोक्स सितंबर में ब्रिस्टल में बार के बाहर हुई हाथापाई के बाद गिरफ्तार हुए थे और उनका चयन एशेज के लिए चुनी गई टीम में नहीं हुआ। इसके बाद जानी बेयरस्टा मौजूदा दौरे के पहले दिन ही बार में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट से सिर टकराया था।
 
मैदान की बाहर की घटनाओं का असर मैदान के अंदर इंग्लैंड के प्रदर्शन पर दिखा रहा और टीम 5 मैचों की एशेज श्रृंखला में 3-0 से पीछे चल रही है। लॉयंस को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 चारदिवसीय टेस्ट मैच और 3 एकदिवसीय मैच खेलने है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया