इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम ने 12.5 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा। स्टोक्स के लिए सभी फ्रेंचाइसी ने जमकर बोली लगाई, लेकिन स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के के हाथ बाज़ी लगी।
लगातार दूसरे साल स्टोक्स को आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक रकम मिली है। पिछले साल उन्हें पुणे फ्रेंचाइसी ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। बात यह है कि आखिर स्टोक्स की इतनी मांग क्यों है? उन्हें लगभग प्रत्याक टीम अपने साथ क्यों जोड़ना चाहती है? आइए जानते हैं कुछ खास बातें।
1. स्टोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंदबाज़ी, बल्लेबाजी में माहिर हैं। किफायती गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ स्ट्रोक्स बेहतरीन फील्डर भी हैं। ये सभी गुण टी 20 क्रिकेट में बहुत ज़रूरी हैं और स्ट्रोक्स थ्री इन वन हैं। भला ऐसे खिलाड़ी को कौन नहीं चाहेगा।
2. स्टोक्स वनडे और टेस्ट में भी बढ़िया ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ दोहरा शतक लगा चुके हैं। टी 20 क्रिकेट के उतार चढ़ाव से वाकिफ हैं, इसीलिए उनकी बहुत मांग है।
3. एक ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम को संतुलित करता है और अगर वह ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टोक्स हो तो क्या कहने। वे ऊपरी क्रम से लेकर निचले क्रम तक बल्लेबाजी कर सकते हैं, साथ ही डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को चकमा देने में भी माहिर हैं।
4. वे आईपीएल के दौरान ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे उनकी टीम को मजबूती मिलेगी।
5. आईपीएल 10 में स्टोक्स पहली बार खेले और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया। इस अनुभव और प्रदर्शन ने उनके परफॉर्मेंस की ग्यारंटी बढ़ा दी है। इसीलिए सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती थीं।