Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अजिंक्य रहाणे खेल चुके हैं अपना आखिरी टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका दौरे में नाम नहीं

हमें फॉलो करें अजिंक्य रहाणे खेल चुके हैं अपना आखिरी टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका दौरे में नाम नहीं
, शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (13:32 IST)
चेतेश्वर पुजारा के बाद अब अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम से विदा कर दिया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया गया था। हालांकि कैरिबियाई दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 200 से ज्यादा रनों की हार के बाद टीम धीरे धीरे बदलाव  की राह पर थी और चेतेश्वर पुजारा पहले बलि के बकरे बने थे जब कैरिबियाई दौरे पर उन्हें नहीं चुना गया था। उऩकी जगह यशस्वी जायसवाल को लिया गया था जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाया था।
करीब 1 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को जून में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका मिला था जिसमें उन्होंने 80 से ज्यादा रन बनाकर टीम को फॉलोऑन बचाया था। लेकिन टीम प्रबंधन अब आगे की ओर देखना चाहता है। ऐसे में उनको टेस्ट टीम से हटा दिया गया है।
webdunia

साल 2011 में अपने सफेद गेंद करियर का आगाज करने वाले अजिंक्य रहाणे अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2016 के टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में खेल चुके थे जहां उनकी धीमी पारी ने टीम इंडिया का वेस्टइँडीज के खिलाफ खासा नुकसान किया था।इसके अलावा उन्होंने आखिरी वनडे 2018 में खेला था।

अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट पदार्पण साल 2013 में किया था। अभी तक वह कुल 85 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38.5 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। बोर्ड के निर्णय को देखकर लगता नहीं कि इन आंकड़ों में अब कोई भी इजाफा होने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 गोल से आगे होने पर भी विश्वकप में जर्मनी से हारी चक दे गर्ल्स