Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह ने दिया भारतीय टीम को 'जीत का मंत्र'

हमें फॉलो करें 2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह ने दिया भारतीय टीम को 'जीत का मंत्र'
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (17:45 IST)
कृति शर्मा
एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है और इसकी मेजबानी भारत में की जाएगी जिसने आखिरी बार 2011 में कप जीता था। भारत, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी सूखे का सामना कर रहा है जो महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आई थी। (India's ICC Trophy Drought since 2013) 
 
Yuvi का 'जीत मंत्र'
 
2011 विश्व कप के हीरो युवराज सिंह, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना शानदार प्रदर्शन कर भारत को  विश्व कप जिताने में मदद की थी (Yuvraj Singh in 2011 ODI World Cup), जिनमे टूर्नामेंट के बीच ही कैंसर (Yuvraj fought Cancer) जैसी जानलेवा बीमारी के लक्षण नज़र आए थे लेकिन कोई नहीं जानता था, कि यह योद्धा एक ही समय में दो लड़ाइयाँ लड़ रहा था, एक अपने स्वास्थ्य के साथ और दूसरा, सामने वाली टीमों के साथ। 
युवराज सिंह ने इस साल World Cup खेलने वाली टीम को एक जीतने का मंत्र शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा :

हम सभी ICCWorldCup23 में 2011 दौहराते हुए देखना चाहते हैं लेकिन 2011 में Team India दबाव में चमकी। 2023 में, टीम पर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है, क्या हमारे पास इसे बदलने के लिए पर्याप्त समय है?
क्या हम इस दबाव का उपयोग 'गेम चेंजर' बनने के लिए कर सकते हैं?''
 
 उनका कहना है कि जिस तरह से 2011 में टीम इंडिया पर भी दबाव था लेकिन उस दबाव को उन्होंने एक नई दिशा देकर अपनी हिम्मत में परिवर्तित किया था और इसी तरह वे जीतने में कामयाब हुए थे। उनका मानना है कि अगर इस बार भी टीम इंडिया अपने दबाव को अपनी हिम्मत बना दे दो वे चमक कर उभर सकती हैं। 
 
उनके इस ट्वीट को रिपोस्ट कर Virender Sehwag ने उनको जवाब देते हुए कहा
 
"YUVSTRONG12, आई बात प्रेशर की, तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं, देंगे! चैंपियंस की तरह!
पिछले 12 साल में, मेजबान टीम विश्व कप जीतती है!
 
2011 - हमने घरेलू मैदान पर जीत हासिल की
2015 - ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की
2019- इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की
2023 - हम तूफान मचाएंगे! "
 
युवराज के बाद 4 नंबर पर नहीं टिक सका कोई खिलाड़ी 
इस साल भारतीय टीम 10 साल से पड़े ICC Trophy के सूखे को ख़त्म करने के लिए खेलेगी। पिछले कुछ महीनों से, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा कई सवाल उठाए गए थे जैसे कि क्या हमारी टीम इतनी मजबूत है कि वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच सकती है या क्या वे 2011 वनडे विश्व कप में मिली वही जीत दोहरा पाएंगे?

यह सवाल और संदेह इसलिए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और एक समस्या जिसका वह लंबे समय से सामना कर रही है वह है नंबर 4 पोजीशन (India's No 4 Spot)। ऐसा कहा जाता है कि पूर्व भारतीय allrounder युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के संन्यास लेने के बाद से भारत को उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला है।
 
 अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर और अब सूर्यकुमार यादव तक कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया लेकिन नंबर 4 पर युवराज सिंह के बाद से कोई भी उस स्थान पर कब्ज़ा नहीं कर पाया है।
 
यहां तक ​​कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक बार कहा था, ''नंबर 4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवी (युवराज सिंह) के बाद किसी ने इस भूमिका में खुद को स्थापित नहीं किया है।''

2011 वनडे विश्व कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे युवराज 
युवराज सिंह 2011 वनडे विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे क्योंकि उन्होंने 9 मैचों में 362 रन बनाए थे  और 15 विकेट भी चटकाए थे। वानखेड़े में टीम इंडिया को फाइनल में जीत दिलाने वाला एमएस धोनी का छक्का (MS Dhoni six in the final) हर किसी को याद है लेकिन, युवराज सिंह जैसे  खिलाड़ी के बिना जीत अभी भी एक सपने की तरह होती। सवाल यही आता है कि इस साल उनकी कमी इस वर्ल्ड कप में कौन पूरी कर पाएगा 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसीम शाह ने दिखाया जिगरा, चोटिल होने के बावजूद चटकाए 3 विकेट