Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCCI Central Contracts : ईशान और श्रेयस को पिछले साल मिली थी सजा, खुद को किया साबित और की दमदार वापसी, देखें पूरी लिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें bcci central contract hindi news

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (12:59 IST)
BCCI Central Contract List : भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सोमवार को जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष श्रेणी में बरकरार रखा गया है जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) ने इस सूची में वापसी की है।
 
बीसीसीआई ने इस बार 34 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है। इनमें रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी ए प्लस श्रेणी (A+ category) में रखा गया है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस 7 करोड रुपए है।

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के नायक अय्यर की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में वापसी हुई है। उन्हें ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस तीन करोड़ रुपए है।
 
पिछले सत्र में कथित तौर पर आईपीएल के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण अय्यर को बाहर कर दिया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी इसी कारण से सूची से हटा दिया गया था। उनकी अब श्रेणी सी (Grade C) में वापसी हुई है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस एक करोड़ रुपए है।

bcci central contract hindi news

 
ऋषभ पंत, जिन्हें 2023-24 सत्र के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिया गया था, उन्हें सन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के स्थान पर ए श्रेणी में वापस रखा गया है। श्रेणी ए में सालाना पांच करोड़ रुपए की रिटेनरशिप फीस मिलती है।
 
श्रेणी सी में खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या, कुल मिलाकर 19 है, जिसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में चार नए खिलाड़ी शामिल हैं।
 
बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध सूची:
(BCCI Central Contract List)
 
ए प्लस श्रेणी (GRADE A+): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा 
 
ए श्रेणी (GRADE A): मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत 
 
बी श्रेणी (GRADE B): सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर 
 
सी श्रेणी (GRADE C): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को अब तक नहीं दी सैलरी, पद छोड़े हो गए 4 महीने, कहा सपना बेचा गया