Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को अब तक नहीं दी सैलरी, पद छोड़े हो गए 4 महीने, कहा सपना बेचा गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gary Kirstern Jason Gillespie

WD Sports Desk

, सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (12:31 IST)
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने दावा किया है कि वह अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कुछ बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गिलेस्पी ने एक स्टोरी पोस्ट की जो पाकिस्तान मीडिया के साथ उनके साक्षात्कार से संबंधित थी जिसमें कहा गया था कि पीसीबी को अब भी उनके कुछ पारिश्रमिक को मंजूरी देनी है।
 
गिलेस्पी और दक्षिण अफ्रीकी गैरी कर्स्टन को अप्रैल 2024 में पीसीबी द्वारा दो साल के अनुबंध पर क्रमशः लाल गेंद और सफेद गेंद क्रिकेट का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था लेकिन छह महीने बाद उन्हें दिए गए अधिकांश अधिकार वापस लेने के बाद दोनों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 
यह पहली बार है जब दोनों में से किसी ने पीसीबी के साथ वित्तीय मामलों पर सार्वजनिक रूप से बात की है।
 
एक स्टोरी में लिखा था, ‘‘मैं अब भी पीसीबी से बचे पारिश्रमिक का इंतजार कर रहा हूं। ’’
 
जबकि दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा था, ‘‘गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था। एक मैच हारने के बाद अचानक, वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया जाता है। ’’
 
संयोग से पीसीबी ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और लाहौर में अपने उत्कृष्टता प्रदर्शन केंद्र के निदेशक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए।
 
पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के इस्तीफा देने के बाद निदेशक का पद खाली हो गया है। पिछले साल पहले कर्स्टन और फिर गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज आकिब जावेद सभी प्रारूपों में अंतरिम मुख्य कोच हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mumbai Cha Raja : चेन्नई के सामने हुई रोहित शर्मा की वानखेड़े में दमदार वापसी, आलोचकों के मुंह पर जड़ा ताला