Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IND Vs ENG : टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित और भुवनेश्वर बाहर

हमें फॉलो करें IND Vs ENG : टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित और भुवनेश्वर बाहर
, बुधवार, 18 जुलाई 2018 (15:51 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचौं की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी शुरूआती 3 मैंचों के लिए टीम का चयन हुआ है। रिषभ पंत को टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
 
 
तीसरे वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह मिली है। शमी ने बाद में यो यो टेस्ट पास किया था। टेस्ट टीम में जगह बनाने में रोहित शर्मा असफल रहे हैं। इसके पीछे अन्य बल्लेबाजों का शानदार फॉर्म में होना बताया जा रहा है।
 
 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन वह चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से चोट से उबरे नहीं है, इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। पंत के अलावा दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकेटकीपर चुने हैं।
 
शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल. राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

 
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल :
पहला टेस्ट - 1 से 5 अगस्त, बर्मिंघम 
दूसरा टेस्ट - 9 से 13 अगस्त, लॉर्ड्स
तीसरा टेस्ट - 18 से 22 अगस्त, नॉटिंघम
चौथा टेस्ट - 30 अगस्त से 3 सितंबर, साउथेम्प्टन
पांचवां टेस्ट - 7 से 11 सितंबर, द ओवल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या सिर्फ आईपीएल खेलने लायक ही बचे हैं धोनी?