अफगान क्रिकेट में तालिबान का बढ़ा दखल, इस व्यक्ति को बनाया क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष

अजीजुल्लाह फाजली फिर बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

Webdunia
सोमवार, 23 अगस्त 2021 (12:42 IST)
काबुल:अजीजुल्लाह फाजली को फिर से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।फाजली ने इससे पहले सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक एसीबी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
 
पिछले ही हफ्ते तालिबानी कट्टरपंथी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में बंदूक लहराते हुए गए थे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।यह कदम तालिबानियों का अफगान क्रिकेट में एक बड़े दखल के रूप में देखा जा रहा है।
 
2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के एक भी मैच न जीतने के बाद फाजली की जगह फरहान यूसुफजई को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया था।
 
समझा जाता है कि फाजली पिछले 20 वर्षों से अफगानिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और पूर्व में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं।
 
एसीबी ने ट्वीट किया, ‘एसीबी के पूर्व अध्यक्ष अजीजुल्लाह फाजली को बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए एसीबी का नेतृत्व करने के साथ बोर्ड की कार्रवाई की देखरेख करेंगे।’
<

Former ACB Chairman @AzizullahFazli has been re-appointed as ACB's acting Chairman. He will oversee ACB's leadership and course of action for the upcoming competitions. pic.twitter.com/IRqekHq7Jt

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 22, 2021 >
 
एसीबी के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हामिद शिनवारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट गतिविधियां हमेशा की तरह चलती रहेंगी क्योंकि तालिबान खेल का समर्थन करता है।
अफगानिस्तान को एक से पांच सितंबर तक श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज को सुनिश्चित करना फाजली के लिए मशक्कत भरा हो सकता है।

दरअसल वर्तमान में अफगानिस्तान में बने मौहाल के चलते काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें बंद हैं। दूसरी ओर बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर श्रीलंका में 10 दिन का लॉकडाउन दिया गया। ऐसे में श्रृंखला के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना फाजली के लिए मुश्किल हो सकता है।
यह देखा जाना बाकी है कि फाजली और उनकी टीम काबुल हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों के निलंबन रहने की स्थिति में टीम को किस तरह से श्रीलंका पहुंचाती है जहां उसका अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबरें आईं थी कि अगर किसी कारण से अफगानिस्तान-पाकिस्तान श्रृंखला आगे नहीं बढ़ती है तो काबुल में आयोजित होने वाली अफगानिस्तान की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता शपेजेजा क्रिकेट लीग की तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More