काबुल। अफगानी सेना ने भले ही तालिबान के सामने हार मान ली हो, लेकिन पंजशीर घाटी में बागलान प्रॉविंस में अहमद मसूद की सेना का कब्जा है और 300 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकू ढेर कर दिए गए हैं। तालिबान की राह यहां कतई भी आसान नहीं होगी, क्योंकि ये पूरा इलाका नार्दन एलायंस का गढ़ है।
तालिबानी कब्जे से सालेह और अहमद मसूद की नॉर्दन एलायंस ने बागलान प्रांत को आजाद करा दिया। 34 प्रांतों वाले अफगानिस्तान में अब 2 प्रांतों में अफगानिस्तान का झंडा लहरा रहा है जबकि 32 प्रांत अब भी तालिबान के कब्जे में हैं। इस जीत के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति सालेह की एक ताजा फोटो आई जिसमें वो एक प्लेकार्ड लिए दिख रहे हैं। पीछे अफगानिस्तान का झंडा है और प्ले कार्ड पर 'अल्लाह इज ग्रेट' लिखा है।(फ़ाइल चित्र)