भारत के गेंदबाजी क्रम को लेकर पसोपेश में ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2023 (18:11 IST)
ICC World Test Championship आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के सात जून को होने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है मगर Australia आस्ट्रेलिया के लिये भारत का गेंदबाजी आक्रमण अभी भी रहस्य बना हुआ है।

कंगारू बल्लेबाज भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का सामना करने की तैयारी कर रहा है मगर हाल ही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में 25 विकेट चटकाने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। उधर, आस्ट्रेलियाई टीम सात जून की रोमांचक भिड़ंत से पहले भारत की तुलना में अधिक व्यवस्थित नजर आ रही है।

भारत ने उपमहाद्वीप पर हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान तीन स्पिनरों का उपयोग किया था। अश्विन (25 विकेट) और जडेजा (22 विकेट) शानदार लय में थे जिसकी बदौलत भारत ने श्रृखंला 2-1 से अपने नाम की थी लेकिन जडेजा और अश्विन की जोड़ी 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना प्रभाव नहीं डाल सकी थी। यह देखा जाना बाकी है कि इस बार इस जोड़ी को फिर से मौका दिया जाएगा या चयनकर्ता स्पिन की बदौलत रफ्तार को अधिक महत्व देंगे।

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का रोहित शर्मा की तरफ से नई गेंद साझा करना लगभग तय है जबकि उमेश यादव और जयदेव उनादकट के साथ हरफनमौला शार्दुल ठाकुर भी टीम में है।

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने गुरुवार को बेकेनहैम के केंट कंट्री क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण सत्र से पहले स्थानीय मीडिया के साथ बात की और कहा कि प्रशिक्षण के दौरान इस बात पर काफी चर्चा हुयी है कि दक्षिण लंदन में किस तरह की इंडिया इलेवन मैदान में उतरेगी।

उन्होंने कहा, “ मुझे लगता है कि जडेजा अपनी बल्लेबाजी के कारण खेलेंगे। वह छठे नंबर पर सफल रहे हैं। इंग्लैंड में अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास सात मैचों में 28.11 की औसत से कुल 18 विकेट हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 36 वर्षीय गेंदबाज ने ओवल में केवल एक टेस्ट खेला है। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 72 रन पर तीन विकेट लिये थे। वर्तमान में भारत का दूसरा प्रमुख टेस्ट विकेट लेने वाला (474) है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More