BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा था, ''किट प्रायोजक के रूप में Adidas के साथ BCCI की साझेदारी की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते। एडिडास में आपका स्वागत है।”An iconic moment, An iconic stadium
— Adidas India (@adidasindiaoffi) June 1, 2023
Introducing the new team India Jersey's #adidasIndia #adidasteamindiajersey#adidasXBCCI @bcci pic.twitter.com/CeaAf57hbd
A close look at team India's Test, ODI and T20i jersey.#adidasTeamIndiaJersey #adidas @bcci pic.twitter.com/BQ46EmGcle
— Adidas India (@adidasindiaoffi) June 1, 2023Adidas ने 1 जून की शाम को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final खेले से पहले क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (वनडे, टी20 और टेस्ट) के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी का पहला लुक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर जारी किया। इस जर्सी का डेब्यू टीम इंडिया द्वारा World Test Championship Final (WTC Final) में होगा जो लंदन के Oval ग्राउंड में 7-12 जून (12 जून रिजर्व डे होगा) तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले जाने वाला है। ICC टेस्ट रैंकिंग में भारत सबसे ऊपर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इन दोनों टीमों के बीच टक्कर काटें की रहेगी क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए ओवल का यह ग्राउंड तटस्थ (Neutral) होगा।