आशीष नेहरा बोले कि सैनी को मिल सकता है अतिरिक्त गति का लाभ

Webdunia
मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (21:40 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि अतिरिक्त गति और उछाल हासिल करने की क्षमता नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए 'पहली पसंद' बना सकती है।
 
शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन भी अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा का मानना है कि अगर क्रिकेट के तर्क के अनुसार चलें तो गुरुवार से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट में सैनी का चयन होना चाहिए।
ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा- सिडनी में नहीं, गाबा में खेलना चाहते हैं अंतिम टेस्ट...
नेहरा ने मंगलवार को कहा कि अगर आप टीम के संयोजन हो देखें, सैनी पहली पसंद है और शार्दुल तथा नटराजन दोनों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। इसलिए अगर टेस्ट टीम के शुरुआती चयन में अगर सैनी उनसे आगे था तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि अब वह पिछड़ जाएगा। आपको पहले उसे चुना इसलिए बेशक आपका मानना है कि वह बाकी 2 से बेहतर है। क्या ऐसा नहीं है?
 
नेहरा से जब यह पूछा गया कि सीमित ओवरों के 2 मैचों में लचर प्रदर्शन और फिर चोटिल होने जाने पर गौर नहीं किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस तर्क के अनुसार तो लोकेश राहुल (अब चोटिल) को पहले 2 टेस्ट में पारी का आगाज करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस तेज गेंदबाज ने बताया कि सिडनी के लिए सैनी क्यों बेहतर विकल्प हैं?
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मनाया टीम इंडिया ने, देखें फोटो
नेहरा ने कहा कि सैनी का मजबूत पक्ष उछाल और अतिरिक्त गति है। यह टेस्ट मैच है। नटराजन आमतौर पर विकेट कैसे लेता है? जब लोग उसके खिलाफ शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। साथ ही आपने भारत 'ए' की ओर से खिलाकर नटराजन को नहीं परखा है, जैसा कि आपने मोहम्मद सिराज से साथ किया है जिसने अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सैनी ने भारत 'ए' की ओर से लाल गेंद के कई दौरे करके अपने प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टेस्ट मैचों में आमतौर पर बल्लेबाज आउट नहीं होता। आपको उसे आउट करना होता है, यही अंतर है।
 
नेहरा ने कहा कि सिडनी में हुए सीमित ओवरों के मैचों से संकेत जाता है कि पिच सपाट थी और ऐसी सतह पर तेज गति फायदेमंद हो सकती है। उन्होंने साथ ही कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों का सामना करने में परेशानी भी सैनी के पक्ष में जाती है।
 
उन्होंने कहा कि साथ ही ऑस्ट्रेलिया की यह टीम शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने उतनी सहज नहीं है जितने मैथ्यू हेडन या रिकी पोंटिंग जैसे अतीत के खिलाड़ी होते थे। सैनी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि वह शार्दुल या नटराजन की तुलना में बेहतर बाउंसर करता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा

अगला लेख
More