अब U19 टीम की खिलाड़ी अर्चना को नहीं रहना पड़ेगा कच्चे मकान में, प्रशासन ने दी मकान के लिए जमीन

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (13:27 IST)
उन्नाव:विश्वविजेता भारत की महिला अंडर-19 टीम की अहम सदस्य अर्चना देवी के घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिये उन्नाव जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को जमीन का आवंटन किया है।
 
महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैण्ड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर भारत को खिताब दिलाने में महती भूमिका अदा करने वाली फिरकी गेंदबाज अर्चना देवी के परिजनो को उन्नाव जिला प्रशासन ने सम्मानित किया और उन्हे खेती और घर के लिये जमीन आवंटित की।
 
भारत ने कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को मात्र 68 रनों पर ढेर कर दिया था। अर्चना ने खिताबी मुकाबले में न सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट झटके थे बल्कि पार्शवी चोपड़ा की गेंद पर रायना मैकडोनाल्ड गे का जादुई कैच लपका था। भारत यह मुकाबला आसानी से जीत गया था।
 
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बुधवार को अर्चना की मां सावित्री देवी और भाई रोहित को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुलाकात की और उन्हे पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होने जिले का नाम रोशन करने वाली अर्चना की मां को 0.253 हेक्टेयर कृषि भूमि और 0.013 हेक्टेयर आवास भूमि आवंटित की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बाॅगरमऊ उदित नारायण सेंगर आदि उपस्थित रहे।
<

#U19WorldCup | #ArchanaDevi की जिंदगी में 2 मसीहा आए और बदल दी पूरी कहानी. गरीबी से जूझकर अपनी जिंदगी में बड़े मुकाम हासिल करने की कहानियां तो आपने कई सुनी होंगी, लेकिन भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अर्चना देवी की कहानी कुछ खास है | @DkReportsHere pic.twitter.com/M8HZnCLmVd

— Quint Hindi (@QuintHindi) January 28, 2023 >
रतईपुरवा गांव की निवासी अर्चना का विश्वविजेता टीम की सदस्य बनने का सफर मुश्किलों भरा रहा है। चार साल की उम्र में कैंसर के कारण पिता का साया उठने के बाद मां सावित्री देवी ने खेतों में मजदूरी कर बेटी के क्रिकेटर बनने के सपने को परवान चढ़ाया हालांकि इसके लिये उन्हे गांव वालों और रिश्तेदारों के तमाम ताने भी सुनने पड़े। फूस के कच्चे मकान में पली बढी अर्चना के क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुये उसकी शिक्षिका उसे भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे के पास कानपुर लेकर आयी जहां अर्चना ने कड़े प्रशिक्षण के बाद भारतीय अंडर 19 टीम में जगह बनायी।
 
अर्चना का सपना था कि वह अपनी मां को एक बड़ा घर देगी जिसमें बड़ा टेलीविजन होगा। अर्चना के इस सपने का पूरा करने के लिये उन्नाव जिला प्रशासन ने जमीन का एक टुकड़ा घर बनाने के लिये दिया है। अर्चना के गांव की हालत में अभी तक फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है। गांव तक जाने के लिए न कोई पक्का रास्ता है और न ही यहां पहुँचने के लिए आसानी से कोई साधन मिलता है।(एजेंसी)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: इंडीज के कप्तान दूसरे दिन सबसे पहले बिके

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More