Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Under 19 Women T20 World Cup जीतने के बाद सीनियर टीम भी उछल पड़ी थी, अब टीम हरमनप्रीत पर रहेगी निगाह (Video)

हमें फॉलो करें Under 19 Women T20 World Cup जीतने के बाद सीनियर टीम भी उछल पड़ी थी,  अब टीम हरमनप्रीत पर रहेगी निगाह (Video)
, मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (15:48 IST)
दुबई: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टीम की सफलता से उनकी टीम को अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी जो 10 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में उनकी टीम के काम आयेगा।
 
भारत की सीनियर महिला टीम अब तब आईसीसी के वैश्विक खिताब को जीतने में नाकाम रही है। महिला अंडर-19 टीम ने पहली बार खेले गये टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी।
 
हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कॉलम में लिखा, ‘‘हमारे पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा प्रतिभा हैं, जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत से तरोताजा हैं। इस टीम में अब उनके पास शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है।’’
 
कप्तान ने कहा, ‘‘ हमारी बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विविधता है। तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह के आने से पैनापन आया है और कुछ ऐसा है जिसकी शीर्ष टीमों को जरूरत होती है।’’
भारतीय टीम विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला में खेल रही है।हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दक्षिण अफ्रीका में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट (विश्व कप) बहुत प्रतिस्पर्धी होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की प्रबल दावेदार होगी लेकिन दूसरी अन्य टीमें भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है। इसमें हमें कुछ करीबी और कुछ शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
 
भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की श्रृंखला को 1-4 से हार गयी थी।
 
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम श्रृंखला 1-4 से हार गये थे लेकिन इस श्रृंखला के दौरान माहौल काफी रोमांचक था। हजारों की संख्या में दर्शक मुंबई के स्टेडियम में आये थे।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘ यह अब अपने अनुभव के इस्तेमाल और ध्यान बनाये रखने के बारे में है। हमें अपनी क्षमता पर भरोसा है और हम समझते हैं कि विश्व की शीर्ष टीमों को हराने वाली भारतीय टीम के रूप में याद किए जाने के लिए हमें अपने स्तर को और ऊपर करना होगा।’’
 
महिला अंडर-19 टी 20 विश्वकप के फाइनल को वरिष्ठ टीम भी देख रही थी, खासकर इसलिए क्योंकि टीम में 2 खिलाड़ी सीनियर टीम के थे, कप्तान शेफाली वर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष। जैसे ही भारत ने यह खिताब जीता सीनियर टीम खुशी से झूम गई थी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भारत दौरे पर बैग भरकर लाया इस चीज के पैकेट