Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुझे क्रिकेटर अश्लील फोटो भेजते थे, आर्यन से अनाया बने संजय बांगर के बेटे ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Advertiesment
हमें फॉलो करें anaya bangar hindi news

कृति शर्मा

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (16:06 IST)
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन जो अब हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन (लिंग परिवर्तन) के बाद अनाया बन चुके हैं, ने हाल ही में कुछ क्रिकेटरों को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पिछले साल हार्मोन रिप्लेस्मेंट थेरेपी (HRT) के बाद की उन्होंने एम एस धोनी, विराट कोहली और अपने पिता के संग की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनका नाम अब अनाया (Anaya Bangar) हो गया है। वे मैनचेस्टर में रहती हैं, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरने के बाद की कहानी बताई और खुलासा कर कहा कि कुछ क्रिकेटर जो उनके साथ खेल चुके हैं, जेंडर चेंज होने के बाद उन जाने माने खिलाड़ियों ने अनाया को अपनी अश्लील फोटो (Nude Photos) भेजी थी और जब वे भारत में थीं और उन्होंने एक पूर्व क्रिकेटर को अपनी सिचुएशन के बारे में बताया था तब उस क्रिकेटर ने उन्हें कार में साथ चलने को कहा था और बताया था कि वे उनके साथ सोना चाहते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि छोटी उम्र से ही उन्हें अहसास हो गया था कि उनमें लड़कियों वाले गुण हैं, जेंडर ट्रासफोर्मशन के बाद उन्हें सपोर्ट भी मिला और Harassment भी। 
उन्होंने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए कहा "मेरे लिए यह तब की बात है जब मैं आठ या नौ साल की थी, मैं अपनी माँ की अलमारी से कपड़े लेती थी और उन्हें पहनती थी। फिर, मैं आईने में देखती और कहती, 'मैं एक लड़की हूँ। मैं एक लड़की बनना चाहती हूँ'
 
उन्होंने आगे कहा "मैंने मुशीर खान, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ खेला है। मुझे अपने बारे में गोपनीयता बनाए रखनी पड़ी क्योंकि पिताजी (संजय बांगर) एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। क्रिकेट की दुनिया असुरक्षा और टॉक्सिक मर्दानगी से भरी हुई है,"
 
उन्होंने कहा, "जब मैं भारत में थी, तो मैंने एक अनुभवी क्रिकेटर को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसने मुझसे कहा कि चलो कार में चलते हैं। मैं तुम्हारे साथ सोना चाहता हूँ।"
 
आपको बता दें अनाया बनने से पहले आर्यन ने अपने पिता संजय बांगर की तरह स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला है। वह लीसेस्टरशायर (Leicestershire) में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी खेल चुकी हैं।

हालांकि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वे अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगी। ICC के नियमानुसार कोई ट्रांसजेंडर महिला विमेंस क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकती, यह नियम नवंबर 2023 में आया था। ICC घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जो पुरुष से अपना जेंडर चेंज करवाकर महिला बना हो, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मानी अपनी गलती, लखनऊ के खिलाफ क्या दिखेगा अलग रूप?