Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चिन्नास्वामी से सबक नहीं लेना पड़ा भारी, RCB की टीम घर पर अपने सारे मैच हारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें RCB VS PBKS

WD Sports Desk

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (13:15 IST)
Chinnaswamy Stadium :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि यहां का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं है तथा उनके बल्लेबाजों का पिछले मैचों से सबक नहीं लेने के कारण उन्हें अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) को शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वह अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भी हार गया था।

हेज़लवुड ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें हमेशा उछाल रहती है लेकिन अब इसमें कम विविधता देखने को मिल रही है।’’

इससे पहले आरसीबी के मेंटर (मार्गदर्शक) दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी यहां की किसकी आलोचना कर चुके हैं।

हेज़लवुड ने कहा, ‘‘ यह हमारी घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है। शायद ऐसा इसलिए हुआ कि हमने पिछले दो मैच से जल्दी सबक नहीं सीखा और हमने जितना हो सकता था उतना अभ्यास भी नहीं किया। हम शुरुआती ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो मैच में हमारी गेंदबाजी पहले से बेहतर रही लेकिन हम इतनी जल्दी सुधार नहीं कर पाए जितना हमें करना चाहिए था।’’
 
पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मध्यक्रम के बल्लेबाज नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) की छोटे से लक्ष्य के सामने संयम के साथ बल्लेबाजी करने के लिए सराहना की। वढेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली।
 
बराड़ ने कहा, ‘‘नेहल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह पिछले 2-3 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं। वह घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में, जब हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती, तो उन्होंने नॉकआउट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। एक सीनियर के रूप में, मुझे बहुत गर्व महसूस होता है।’’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान रॉयल्स को सुधारना होगा अपना बैटिंग आर्डर, लखनऊ लय बरकरार रखने के लिए लगा देगी जान