हरारे। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और कप्तान आरोन फिंच ने त्रिकोणीय अंतराष्ट्रीय टी20 विध्वंसक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 76 गेंदों पर 172 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपने ही में विश्व रिकॉर्ड को और बेहतर किया। इससे पहले फिंच के नाम 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों का रिकॉर्ड था।
आरोन फिंच की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टी20 मैच को 100 रन से जीतने में सफल रही। फिंच का बल्ला किस तरह इस मैच में आग उगलता रहा, इसका यहीं से पता चलता है कि उन्होंने अपना शतक केवल 50 गेंदों में पूरा कर लिया था और पूरी पारी में 16 चौकों के अलावा 10 छक्के उड़ाए।
फिंच ने अपने 50 रन 22 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरे किए। फिंच के 100 रन 50 गेंदों में 10 चौकों और पांच छक्कों के सहारे बने। वह 150 रन तक 69 गेंदों में पहुंचे। फिंच ने 100 से 150 तक पहुंचने के लिए मात्र 19 गेंदे खेलीं।
'मैन ऑफ द मैच' फिंच ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2013 में साउथम्पटन में 63 गेंदों में 156 रन बनाये थे। फिंच का ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह दूसरा शतक है।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही ट्वंटी 20 फार्मेट में पहले विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। फिंच और डी आर्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 19.2 ओवर में 223 रन की साझेदारी की, जिसमें शॉर्ट का योगदान 46 रन का रहा। फिंच आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हिट विकेट के रूप में आउट हुये।
जिम्बाब्वे के लिए सोलोमन मायर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए और पूरी टीम 129 रन ही बना सकी। एंड्रयू टाई ने 12 रन पर तीन विकेट और एश्टन एगर ने 16 रन पर दो विकेट लिए।
टी20 क्रिकेट की पांच बड़ी पारियां :
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 172 रन विरुद्ध जिम्बॉब्वे (2018)
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 156 रन विरुद्ध इंग्लैंड (2013)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) नाबाद 145 रन विरुद्ध श्रीलंका (2016)
इविन लुईस (वेस्टइंडीज) नाबाद 125 रन विरुद्ध भारत (2017)
शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) नाबाद 124 रन विरुद्ध भारत (2016)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर रोहित शर्मा के नाम है। 2017 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक और कुल 118 रनों की पारी खेली थी।