Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अब नहीं दिखेंगे कमेट्री बॉक्स में? यह हो सकता है कारण

हमें फॉलो करें क्या हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा अब नहीं दिखेंगे कमेट्री बॉक्स में? यह हो सकता है कारण
, बुधवार, 4 जनवरी 2023 (17:40 IST)
क्रिकेट दर्शक अब प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर और एनालिस्ट को स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी करते हुए नहीं देख पाएंगे।सूत्रों के अनुसार आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स को छोड़ जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 से जुड़ने का फैंसला लिया
।सोशल मीडिया साइट्स पर चल रही खबरों के अनुसार अब वह स्टार नेटवर्क और हॉटस्टार पर कमेंट्री करते हुए नहीं देखे जाएंगे क्योंकि उनका करार अब जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 के साथ हो गया। गौरतलब है कि भारत से जुड़े क्रिकेट मैचों के अधिकतम प्रसारण अधिकार या तो स्टार या फिर सोनी नेटवर्क को दिए जाते हैं। ऐसे में अब शायद ही फैंस उनको दुबारा भारत के मैचों में कमेंट्री करते हुए देख पाएं। 
 
यह खबर थोड़ी और पुख्ता मंगलवार को खेले गए भारत बनाम श्रीलंका के मैच में भी हो गई जब कमेंट्री बॉक्स में आकाश चोपड़ा नदारद थे। कमेंट्री बॉक्स में जतिन सप्री और भारत के पूर्व क्रिकेटर्स पठान बंधू थे। इससे पहले आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट के जवाब में यह बताया था कि वह नए साल तक कमेंट्री नहीं करेंगे क्योंकि वह छुट्टियों पर है। इस खबर की पुष्टि आने वाले दिनों में हो सकती है।  
 
आकाश चोपड़ा एक भारतीय कमेंटेटर,एनालिस्ट,यूट्यूबर , स्तंभकार और पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हैं जो कि हिंदी कमेंटेटर और विश्लेषक के रूप में लम्बे समय से स्टार स्पोर्ट्स के साँथ काम करते आ रहे हैं। आकाश
चोपड़ा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह 2003 से 2004 के अंत तक भारतीय क्रिकेट टीम में थे।

आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर काफी छोटा था लेकिन वह अपनी हिंदीं क्रिकेट कमेंटरी के लिए भारत में क्रिकेट
दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।भारत में क्रिकेट देखने वालों की संख्या तो काफी अधिक है लेकिन क्रिकेट की तकनीकी भाषा का ज्ञान काफी कम लोगों को हैं। इसी वजह से कुछ दर्शकों के लिए क्रिकेट को गहराई से समझपाना मुश्किल हो जाता है लेकिन आकाश चोपड़ा अपनी कमेंटरी में सरल और सादी हिंदी का प्रयोग करते हैं। जिस वजह से किसी भी दर्शक के लिए चल रहे मैच को समझपाना आसान हो जाता है। आकाश चोपड़ा अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।

उनके पास हमेशा हर परिस्तिथि और खिलाडी के लिए कविताऐं और मजेदार कहानियां होती हैं। उनके मजेदार किस्सों और रोचक तथ्यों का पिटारा कभी ख़त्म नहीं होता और यही वजह उन वजहों में एक हैं कि भारतीय क्रिकेट दर्शक इन्हे इतना पसंद करते हैं।आकाश चोपड़ा का यही चुलबुलापन और शायराना अंदाज़ उन्हें लोगों के बीच क्रिकेट जगत में एक लोकप्रिय हिंदी कमेंटेटर बनाता है।हालांकि अगर यह खबर सच है तो उनकी कमेंट्री के चाहने वाले उनसे खासे दूर होने वाले है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

22 रनों पर 4 विकेट! शिवम मावी ने दर्ज किया भारतीय गेंदबाज द्वारा तीसरा सर्वश्रेष्ठ T20I डेब्यू