Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एचडीएफसी बैंक पर आरबीआई ने लिया यह बड़ा फैसला...

हमें फॉलो करें एचडीएफसी बैंक पर आरबीआई ने लिया यह बड़ा फैसला...
मुंबई , मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (07:59 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक को भी घरेलू स्तर पर महत्वपूर्ण बैंकों की सूची डी-एसआईबी में शामिल कर लिया है।
 
इस सूची में वे वित्तीय संस्थान शामिल किए जाते हैं जिनका विफल होना देश की अर्थव्यवस्था के लिए सहन नहीं किया जा सकता। यानी किसी भी तरह की वित्तीय संकट के समय उन्हें सरकार से मदद अपेक्षित है।
 
केंद्रीय बैंक ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई व निजी क्षेत्र के प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक को 2015 में डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया था। इस तरह से वित्तीय संस्थानों की​ इस विशिष्ट सूची में अब तीन बैंक हो गए हैं।
 
रिजर्व बैंक ने ए​क बयान में कहा है कि स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की तरह ही एचडीएफसी बैंक भी पूरी व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बैंक है। इस तरह एसआईबी को उच्च स्तर के निगरानी दायरे में रख जाता है ताकि किसी भी तरह की विफलता के समय वित्तीय सेवाएं बाधित नहीं हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी